scorecardresearch
 

Dancing On The Grave Review: ताबूत में बंदकर जिंदा दफनाया, आज तक सामने नहीं आया सच, दिल दहला देगी शाकिरा खलीली की मौत की कहानी

डायरेक्टर पैट्रिक ग्राहम की बनाई सीरीज 'डांसिंग ऑन द ग्रेव' में चार बच्चों की मां रहीं शाकिरा खलीली के अचानक गायब हो जाने की कहानी को दिखाया गया है. शाकिरा के गायब होने के पीछे का सच जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. अमेजन प्राइम पर आई इस सीरीज को आपको जरूर देखना चाहिए.

Advertisement
X
डॉक्यू-सीरीज 'डांसिंग ऑन द ग्रेव' का पोस्टर
डॉक्यू-सीरीज 'डांसिंग ऑन द ग्रेव' का पोस्टर

कहते हैं कहानियों से ज्यादा डरावनी असल जिंदगी होती है. दुनिया में रोज कुछ ना कुछ ऐसा हो रहा है, जिसके बारे में मैं और आप नहीं जानते. रोज होने वाली इन चीजों में कुछ अच्छी हैं और कुछ भयानक हैं. ऐसी भयानक चीजें, वाकये जिन्हें सुनकर और उनके बारे में जानकर आपकी रातों की नींद उड़ जाए. ऐसी ही कहानी है बेंगलुरू की रहने वाली शाकिरा खलीली की मौत की, जिसपर इंडिया टुडे ओरिजिनल्स और अमेजन प्राइम वीडियो ने मिलकर डॉक्यू-सीरीज 'डांसिंग ऑन द ग्रेव' बनाई है.

शाकिरा खलीली की मौत की दिल दहलाने वाली कहानी 

डायरेक्टर पैट्रिक ग्राहम की बनाई सीरीज 'डांसिंग ऑन द ग्रेव' में चार बच्चों की मां रहीं शाकिरा खलीली के अचानक गायब हो जाने की कहानी को दिखाया गया है. आज ये सीरीज अमेजन पर स्ट्रीम हुई है. मैसूर के दीवान की पोती शाकिरा खलीली बेहद खूबसूरत थीं. उनकी खूबसूरती के कई कायल हुआ करते थे. शादी से पहले उनका नाम शाकिरा नामाजी था. 19 साल की उम्र में उन्होंने डिप्लमैट अकबर खलीली से निकाह किया था.

शादी के बाद शाकिरा और अकबर को चार बेटियां हुईं. अकबर खलीली रुतबे वाले इंसान थे. उनकी जिंदगी में खुद की जगह शाकिरा ढूंढ नहीं पा रही थीं. दूसरी तरह वो काम के चलते ज्यादातर देश से बाहर रहते थे, जिसकी वजह से शाकिरा संग उनकी शादी खतरे में आ गई थी. इस बीच शाकिरा खलीली की मुलाकात स्वामी श्रद्धानंद उर्फ मुरली मनोहर मिश्रा से हुई. श्रद्धानंद ने शाकिरा खलीली की जिंदगी में अपनी मीठी-मीठी बातों से जगह बनाई. स्वामी के प्यार में पड़कर शाकिरा ने पति अकबर को तलाक दे दिया. तलाक के छह महीने बाद ही शाकिरा खलीली ने स्वामी श्राद्धनंद से शादी कर ली थी. वो अपने मजहब के खिलाफ गई थीं, इसकी वजह से कई लोगों और करीबियों ने उनसे किनारा कर लिया था. श्रद्धानंद से शादी के कुछ सालों बाद 1991 में शाकिरा खलीली अचानक गायब हो गईं.

Advertisement

मां-बाप के तलाक के बाद शाकिरा और अकबर खलीली की चारों बेटियां अपने पिता के साथ इटली में रहने चली गई थीं. श्रद्धानंद के साथ शादी के बाद शाकिरा ने बेंगलुरू के रिचमंड रोड पर घर ले लिया और वहां रहने लगीं. उनकी अपनी दूसरे नंबर की बेटी सबा से फोन पर रोज बात होती थी. लेकिन जब अचानक उन्हें मां की कॉल आनी बंद हुईं तो सबा परेशान हो गईं. सबा की कई बार श्रद्धानंद से बात हुई, जो उन्हें रोज मां के घर पर ना होने का नया बहाना सुनाता था. परेशान होकर सबा ने अपनी मां के लापता होने की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई. इस शिकायत के तीन साल बाद जो खुलासा हुआ, वो दिल दहलाने वाला था. शाकिरा खलीली के मृत शरीर को उन्हीं के घर के बगीचे में दफन पाया गया. इसके बाद जो सच सामने आया, वो किसी के भी होश उड़ा सकता है.

क्यों आपको जरूर देखनी चाहिए सीरीज?

'डांसिंग ऑन द ग्रेव' एक बेहतरीन सीरीज है. इसके पहले एपिसोड से ही आप इस कहानी से जुड़ जाते हैं. जिस मोड़ पर सीरीज आपको लेकर जाती है आप वहां मुड़ते हैं. कई सीन्स आपको डराते हैं, तो कई आपको सोचने पर भी मजबूर करते हैं. बहुत से पल ऐसे हैं जब आप कोई जजमेंट बनाएंगे, फिर कुछ ऐसे पल भी आएंगे जब आप अपने फैसलों पर सवाल भी उठाएंगे. इस सीरीज के एपिसोड देखते हुए आपके होश जरूर उड़ने वाले हैं. सीरीज में एक सीक्वेंस ऐसा भी है जब आप श्रद्धानंद की बातों और हरकतों को देख भौचक्के रह जाएंगे. ये सभी चीजें ही इस सीरीज को कमाल का बनाती हैं. 

Advertisement

इसके किरदार जितने जबरदस्त हैं, उतना ही जबरदस्त है पैट्रिक ग्राहम का निर्देशन. इस सीरीज के एक-एक सीन को सलीके से बुना गया है. कहानी बताने के साथ-साथ पैट्रिक ने फ्रेम की खूबसूरत और इंटीरियर डिजाइन पर भी खास ध्यान दिया है. शाकिरा के घर के अंदर लगा खूबसूरत कारपेट इस बात की निशानी है. सीरीज का म्यूजिक इसके अंदर जान फूंकता है. अगर आपको सही में कुछ जबरदस्त और होश उड़ाने वाला इस वीकेंड देखना है, तो 'डांसिंग ऑन द ग्रेव' सीरीज आपके लिए बेस्ट चॉइस है.

 

Advertisement
Advertisement