Lara Dutta और Salman Khan एक-दूसरे के अच्छे Friend हैं. Film 'Partner' में उनकी Chemistry ने दर्शकों के दिलों पर गहरा Impression छोड़ा था. आज भी उनकी Friendship का ज़िक्र होता है तो 'Partner' में उनकी Bonding याद आती है. लेकिन दोनों कितने अच्छे Friend हैं इस बात का खुलासा हाल ही में Lara Dutta ने एक Interview में किया है.