बिग बॉस के अपकमिंग वीकेंड का वार में सलमान खान एंग्री मोड में नजर आने वाले हैं. सलमान की डांट कई कंटेस्टेंट पर भारी पड़ने वाली है. तेजस्वी प्रकाश के बाद इस हफ्ते राखी सावंत भी सलमान खान के निशाने पर आने वाली हैं. सलमान खान पर राखी के लिए बायस्ड होने का इल्जाम लगाने वालों के लिए शनिवार का एपिसोड मस्ट वॉच होगा. शो में सलमान खान ने राखी को फटकार तो लगाई ही. साथ ही उनके एंटरटेनमेंट को बोरिंग भी बता दिया.
सलमान खान ने लगाई राखी सावंत को फटकार
यकीनन ही सलमान खान की ये डांट राखी सावंत के लिए बड़ा सबक होने वाली है. प्रोमी वीडियो में सलमान खान कहते हैं- राखी सावंत को सब पता है. ये भी पता है अगर तेजस्वी को अगर टिकट टू फिनाले वीक मिल गया तो करण के जीतने के चांस 99 प्रतिशत गिर जाते हैं. आप तुक्का नहीं मार रही हो, आप फैसला दे रही हो. तो आपने इस बात को बताने के लिए करण को ही क्यों चुना?
ब्लैक आउटफिट में Urfi Javed ने दिखाईं नजाकत भरी अदाएं, देख कर फिदा हो जाएंगे
राखी सावंत पर उठे सवाल
अपनी सफाई में राखी सावंत बोलीं- करण कुंद्रा तेजस्वी के बॉयफ्रेंड हैं. वे काफी इमोशनल हो जाते हैं. राखी की बात सुनकर सलमान ने कहा- आपके मुताबिक तेजस्वी करण कुंद्रा के लिए खतरा है. आप ये कहना चाहती हो? इस पर राखी सावंत ने हामी भरी. बीते दिनों राखी सावंत ने तेजस्वी और करण कुंद्रा को उनकी नजदीकियों को कम करने की सलाह दी थी. इसपर भी सलमान ने सवाल उठाया. जवाब में राखी बोलीं- सर इन दोनों को जब चिपके हुए देखती हूं तो मुझे कुछ होता है. इनका ज्यादा हो रहा था. मुझे इनसे जलन होती है.
26 जनवरी के दिन फैंस को गुडन्यूज देंगे Shah Rukh Khan, Atlee की फिल्म करेंगे अनाउंस!
सलमान ने राखी को फटकारते हुए कहा- आपने कहा कि नेटवर्क को जानती हो. जीतेंगे तो करण ही. आपको इतना सब कैसे पता है. जबकि शो को बनाने वालों को भी नहीं पता. आप दूसरों की बजाय खुद पर फोकस करें. जब आप पहले शो में आई थीं तो एंटरटेन कर रही थीं. अब वो बोरियत पर आ गया है.
सलमान खान के इस वार के बाद राखी अपने गेम में क्या बदलाव लाती हैं, ये तो आने वाले एपिसोड्स में पता चलेगा. देखा जाए तो सलमान की बात से फैंस सहमत होंगे कि इस सीजन राखी बोर कर रही हैं.