scorecardresearch
 
Advertisement

Tum To Thahre Pardesi फेम Altaf Raja कहां हैं आजकल, जान‍िए

Tum To Thahre Pardesi फेम Altaf Raja कहां हैं आजकल, जान‍िए

Altaf Raja के गाए Songs आज भी लोगों की ज़ुबान पर चढ़े हैं. 'Tum To Thahre Pardesi' Song ने उन्हें रातों रात Star बना दिया था.इस गाने ने जो रिकॉर्ड बनाया है वह शायद ही कोई और बना पाए. इस गाने ने उन्हें बेशुमार शोहरत दिलाई. फिल्म इंडस्ट्री में अल्ताफ राजा का नाम बड़े अदब से लिया जाता है. उन्होंने अपनी कव्वाली को एक अलग आयाम तक पहुंचाया. लेकिन Film Industry में आजकल Altaf Raja का नाम कम सुनाई देता है तो चलिए बताते हैं आपको कि आजकल Altaf Raja कहां हैं और क्या कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement