Bollywood Actor Govinda और Krishna की लड़ाई पर Govinda की Wife Sunita Ahuja ने Comedian Krishna और उनकी Wife Kashmera Shah की Class लगा दी है. Sunita ने तीखे शब्दों में कहा कि जिसे हमने पाल पोसकर बड़ा किया वही हम से बदतमीजी कर रहे हैं, ये बिलकुल बर्दाश्त नहीं करूंगी. बता दें किएक्टर गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक की फैमिली के बीच लंबे समय से अनबन चल रही है. यहां तक कि जब गोविंदा शो द कपिल शर्मा में आते हैं तो उस एपिसोड में कृष्णा अभिषेक नजर नहीं आते. ज्यादा जानकारी के लिए देखिए ये रिपोर्ट.