बॉलीवुड एक्ट्रेसेज की वेडिंग पर उनके ब्राइडल लुक्स कई बार वायरल होते देखे गए हैं. पर वेडिंग के अलावा एक्ट्रेसेज ने ऐड या मैगजीन या फिर ब्राइडल कलेक्शन के लिए भी दुल्हन के जोड़े में कहर ढाया है. आलिया भट्ट, कटरीना कैफ और अब कृति सेनन का ब्राइडल लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. कृति ने मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के 'नूरानियत' कलेक्शन के रेड लहंगे में नजर आईं. हेवी रेड लहंगा, माथे पर कुमकुम की बिंदी, मांगटीका, लाल चूड़ी और कलीरें पहन कृति परफेक्ट ब्राइड लग रही हैं. आइए देखें बॉलीवुड की दूसरी अनमैरिड एक्ट्रेसेज का ब्राइडल लुक.