scorecardresearch
 

एक साल की उम्र में खराब हो गई थी जोहरा सेहगल की बाईं आंख, कभी नहीं ठुकराया कोई रोल

जोहरा सेहगल का जन्म 27 अप्रैल, 1912 को सहारनपुर में हुआ था. मगर जन्म के साथ ही जोहरा का जीवन मुश्किलों से भर गया. उन्हें एक साल की उम्र में ही Glaucoma नाम की बीमारी हो गई.

Advertisement
X
जोहरा सेहगल
जोहरा सेहगल

जोहरा सेहगल का नाम सिनेमा और कला के क्षेत्र में बड़े अदब के साथ लिया जाता है. एक्ट्रेस ने अपने करियर में तमाम फिल्मों में एक से बढ़कर एक रोल प्ले किए. उनके एक्सप्रेशन्स बोलते थे. क्यूट दादी के रोल में हर कोई उन्हें देखना चाहता था. जोहरा सेहगल का जन्म 27 अप्रैल, 1912 को सहारनपुर में हुआ था. मगर जन्म के साथ ही जोहरा का जीवन मुश्किलों से भर गया. उन्हें एक साल की उम्र में ही Glaucoma नाम की बीमारी हो गई. 

जब जोहरा सेहगल एक साल की थीं तभी इस बीमारी के कारण उनकी बाईं आंख खराब हो गई थी. इसके बाद लंदन में उनका इलाज कराया गया तब जाकर उनकी आंख ठीक हुई. एक्ट्रेस का मन बचपन में गुड्डे-गुडियों के सात खेलने में कभी भी नहीं लगा. बल्कि वे तो पेड़ फांदती और आउटडोर गेम खेलना पसंद करतीं. जोहरा को घूमने का बहुत शौक था. वे नई-नई जगहों को एक्सप्लोर करना और वहां के खास खान-पान का लुत्फ उठाने से नहीं चूकती थीं. उन्होंने देश और विदेश भर में खूब घुमाई की.

 

जोहरा सेहगल के बारे में कहा जाता है कि वे कभी भी किसी भी रोल को रिजेक्ट नहीं करती थीं. वो कहती थीं कि अगर मेरे पास कोई निगेटिव रोल भी आएगा तो मैं उसे पूरी शिद्दत से करूंगी. एक्ट्रेस का करियर 61 साल का रहा. यानी 6 से भी ज्यादा दशक तक वे फिल्मों में सक्रिय रहीं. उन्होंने इस दौरान पृथ्वीराज कपूर, आशोक कुमार, देव आनंद, अमिताभ बच्चन, गोविंदा, शाहरुख खान और रणबीर कपूर जैसे एक्टर्स संग काम किया. वे सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि विदेशी फिल्मों में भी नजर आईं. 

Advertisement

देश विदेश की तमाम फिल्मों का रहीं हिस्सा

उन्होंने साल 1946 में नीचा नगर फिल्म के साथ अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद वे धरती के लाल, द लॉन्ग डुएल, द गुरु, टेल्स देट विटनेस मैडनेस, तंदूरी नाइट्स, मसाला, मुल्ला नसिरुद्दीन, लिटिल नेपोलियन्स, दिल से, हम दिल दे चुके सनम, दिल्लगी, कभी खुशी कभी गम, बेंड इट लाइक बेकहम, वीर जारा, चीनी कम और सांवरिया जैसी फिल्में शामिल थीं. एक्ट्रेस को उनके शानदार अभिनय के लिए भारत सरकार द्वारा संगीत नाटक अकेडमी अवॉर्ड, कालीदास सम्मान, पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया. 

 

Advertisement
Advertisement