scorecardresearch
 

बॉलीवुड में तीनों खान की ही क्यों चर्चा होती है? आमिर खान बोले- मुझे बुरा लगता है...

हाल ही में आमिर खान ने राज शमानी के पॉडकास्ट में तीनों खान की बॉलीवुड में चर्चा को लेकर बात की है. जिसमें उन्होंने कहा - ये कोई गलत बात नहीं है लेकिन मुझे बुरा लगता है.

Advertisement
X
एक्टर आमिर, सलमान और शाहरुख खान
एक्टर आमिर, सलमान और शाहरुख खान

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में पिछले तीन दशक से ज्यादा समय से शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान की फिल्मों का दबदबा रहा है. लगभग हर साल किसी ना किसी खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल करती रही है. इनकी फैन फॉलोइंग इतनी तगड़ी है कि जब इनकी फिल्म की अनाउंसमेंट भी होती है तो सभी फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ जाती है. हाल ही में एक्टर आमिर खान ने इसे लेकर बात की है.

हाल ही में आमिर खान ने राज शमानी के पॉडकास्ट में तीनों खान की बॉलीवुड में चर्चा को लेकर बात की है. जिसमें उन्होंने कहा - ये कोई गलत बात नहीं है लेकिन मुझे बुरा लगता है.

मुझे बुरा लगता है- आमिर खान

जब आमिर खान से पूछा गया कि इंडस्ट्री में इतने सारे एक्टर हैं तो फिर सिर्फ 3 खान (शाहरुख-सलमान-आमिर) की बात क्यों होती है? इस पर एक्टर आमिर खान ने कहा कि 'जो चीज मुझे तकलीफ देती है, वो ये है कि लोग शाहरुख, सलमान और मेरा नाम लेते हैं. ये कोई गलत बात नहीं है लेकिन मुझे बुरा लगता है क्योंकि हमारे साथ-साथ अजय देवगन, अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन भी इतने ही साल चले हैं. हम में से कई लोग 30 साल से काम कर रहे हैं. जो नॉर्मल नहीं है. सभी ने बड़ी हिट दी, सभी कामयाब हैं.

Advertisement

मैं काम की तारीफ करता हूं- आमिर

आमिर से जब पूछा गया कि तो क्यों फिर आप तीनों खान्स के बारे में ही बात होती है? इस पर जवाब देते हुए एक्टर ने कहा कि क्योंकि हो सकता है हमारी फिल्मों ने ज्यादा कलेक्शन किया हो, रिकॉर्ड्स बने हो. हम तीनों के बीच हमेशा एक कॉम्पिटिशन रहा हो कि कौन आगे निकलेगा. लेकिन मेरे लिए ये कॉम्पिटिशन नहीं है, क्योंकि हमारा काम लोगों के दिल तक पहुंच रहा है. 

जब मैं शाहरुख का काम देखता हूं तो मैं भी पसंद करता हूं, मैं भी हंसता हूं. अब मैं क्या शिकायत करूं, अच्छा तो काम वो कर रहा है. सलमान के बारे में भी वो ही बात मैं कहता हूं. संजय दत्त की मुन्ना भाई मैंने देखी मैं काफी इंप्रेस हुआ. कितना अच्छा उन्होंने काम किया है. मुझे अच्छे काम में इंट्रेस्ट है. मैं काम की तारीफ हमेशा करता हूं. जो काम मुझे अच्छा लगता है, मैं उसमें लग जाता हूं. मैं कामचोरी नहीं करता.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement