बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबरॉय के घर पर बेंगलुरु पुलिस ने छापेमारी की है. बेंगलुरु पुलिस के दो इंस्पेक्टर ने दोपहर 1 बजे छापेमारी की शुरुआत की. जानिए मनोरंजन जगत में आज दिनभर क्या कुछ हुआ खास?
गुंजन सक्सेना ने किया पंजा लड़ाने वाले सीन के सही में होने से इनकार
गुंजन सक्सेना द करगिल गर्ल फिल्म को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में दाखिल किए गए अपने जवाब में गुंजन सक्सेना ने कहा कि फिल्म में जो आर्मी ऑफिसर के साथ आर्म रेसलिंग वाला सीन दिखाया गया है, वैसा उनके साथ इंडियन एयरफोर्स में कभी नहीं हुआ. दरअसल दिल्ली हाईकोर्ट ने गुंजन सक्सेना से पिछली सुनवाई में पूछा था कि क्या फिल्म में जो कुछ दिखाया गया है क्या वो सही है?
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबरॉय के घर पर बेंगलुरु पुलिस की छापेमारी
बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबरॉय के घर पर बेंगलुरु पुलिस ने छापेमारी की है. बेंगलुरु पुलिस के दो इंस्पेक्टर ने दोपहर 1 बजे छापेमारी की शुरुआत की. यह छापेमारी विवेक ओबरॉय के साले आदित्य अलवा के मामले में की जा रही है. बेंगलुरु पुलिस सर्च वारंट लेकर विवेक ओबरॉय के जुहू स्थित घर पर पहुंची है.
प्रेगनेंसी में करीना कपूर ने लाल सिंह चड्ढा का शूट किया पूरा, शेयर की तस्वीर
आमिर खान और करीना कपूर खान स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढा को देखने का इंतजार जनता को शुरू से है. इस फिल्म के ऐलान के बाद से ही इसके नाम पर बज बना हुआ है. कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के खुलने के बाद इस फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू हुई थी और अब करीना कपूर खान ने इसकी शूटिंग को खत्म कर लिया है.
शादी मुबारक: दो शादीशुदा बच्चों की मां का किरदार निभाएंगी रति पांडे, कहा ये
कोरोना काल में छोटे पर्दे पर कई नए सीरियल्स आए, कई सीरियल्स में नए किरदारों की एंट्री हुई. कई सीरियल्स में किरदारों को रिप्लेस भी किया गया. ऐसा ही रिप्लेसमेंट का ट्विस्ट आ गया है स्टार प्लस के सीरियल 'शादी मुबारक' में भी जो डेढ़ महीने पहले ही ऑन एयर हुआ है.
नागिन फेम एक्टर पर्ल वी पुरी के पिता का निधन, बोले- वक्त का कुछ नहीं पता
नागिन, बेपनाह प्यार और मेरी सासु मां जैसे धारावाहिकों में काम कर चुके टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी के पिता का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. पुरी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट करके फैन्स को इस बात की खबर दी है. उन्होंने अपने पिता के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की है जिसके साथ उन्होंने एक लंबी चौड़ी पोस्ट लिखकर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं.
ये भी पढ़ें-