नागिन, बेपनाह प्यार और मेरी सासु मां जैसे धारावाहिकों में काम कर चुके टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी के पिता का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. पुरी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट करके फैन्स को इस बात की खबर दी है. उन्होंने अपने पिता के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की है जिसके साथ उन्होंने एक लंबी चौड़ी पोस्ट लिखकर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं.
पुरी ने अपनी पोस्ट में लिखा, "मैंने अपने पिता को खो दिया. दिवंगत श्री विपिन पुरी. वह एक बहुत खुशमिजाज इंसान थे, बहुत अच्छे शख्स, वो इंसान जिनकी वजह से आज मैं जो कुछ भी हूं, मैं सिर्फ एक पर्सेंट हूं उसका जो मेरे पिता थे, लेकिन इस 'थे' ने मेरा दिल तोड़ दिया है. मैं आप सभी से अपील करता हूं कि जितना हो सके उतना अपने माता-पिता से प्यार करिए. उन्हें सारी खुशियां दीजिए, वो बेस्ट उनके लिए करिए जो आप उनके लिए कर सकते हैं, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए."
उन्होंने लिखा, "वक्त का कुछ नहीं पता. मैंने अपने पिता के लिए बहुत से सपने देखे थे लेकिन अब मैं उन्हें कभी भी पूरा नहीं कर पाऊंगा. आज जिंदगी में पहली बार मुझे शक्तिहीन महसूस हो रहा है. आज अहसास हुआ बाप का होना ही अपने आप में बहुत बड़ा सहारा होता है, बहुत ताकत मिलती है सिर्फ उनके होने से."
फैन्स से की ये अपील
पुरी ने अपने पिता से जुड़ी पुरानी बातें याद करते हुए कहा, "मेरे पापा कहते थे, 'सब कुछ लुटा के भी अगर सीख या कुछ सीखने को मिले तो उसे सस्ता समझो.' सीखना बहुत जरूरी है और आज वक्त ने मुझे ये सिखा दिया कि जब तक भी मां बाप हैं उनके साथ रहना. रोज सुबह उनका आशीर्वाद लेना, उनके साथ वक्त बिताना बहुत जरूरी है. आप सभी से मेरी गुजारिश है, प्लीज अपने माता पिता से प्यार कीजिए जितना कर सकते हैं."
ये भी पढ़ें-