scorecardresearch
 

Vikram Vedha First Review: करीना कपूर ने विक्रम वेधा को बताया ब्लॉकबस्टर, राकेश रोशन को कैसी लगी बेटे ऋतिक की फिल्म?

विक्रम वेधा को रिलीज होने में 3 दिन बचे हैं. सेलेब्स के रिव्यू आने लगे हैं. करीना कपूर खान और राकेश रोशन ने विक्रम वेधा देख ली है. मूवी देखने के बाद दोनों ने रिव्यू देते हुए फिल्म को शानदार बताया है. करीना ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताया है. तो राकेश रोशन ने बेटे की परफॉर्मेंस की तारीफ की है.

Advertisement
X
विक्रम वेधा का पोस्टर
विक्रम वेधा का पोस्टर

इस शुक्रवार सिनेमाघरों में सैफ अली खान और ऋतिक रोशन की मचअवेटेड मूवी विक्रम वेधा रिलीज हो रही है. बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर 'पोन्नियिन सेल्वन' से होगी. दोनों में से कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रूल करती है ये शुक्रवार को मालूम चल जाएगा. लेकिन इससे पहले ये बताना जरूरी है कि नॉर्थ बेल्ट में विक्रम वेधा का जबरदस्त बज है. ऐसे में मजा ही आ जाए, अगर मूवी रिलीज से पहले आपको इसका रिव्यू मिल जाए.

राकेश रोशन को पसंद आई फिल्म
फिल्म रिलीज होने में 3 दिन बचे हैं इससे पहले सेलेब्स के रिव्यू आने लगे हैं. करीना कपूर खान और राकेश रोशन ने विक्रम वेधा देख ली है. मूवी देखने के बाद दोनों ने ही रिव्यू देते हुए फिल्म को शानदार बताया है. बेटे ऋतिक रोशन की मूवी विक्रम वेधा देखने के बाद राकेश रोशन ने ट्वीट कर लिखा- मैंने फिल्म विक्रम वेधा देखी. ये कमाल की मूवी है. डायरेक्टर, एक्टर्स और टीम को इसका क्रेडिट जाता है. शानदार. अब राकेश रोशन को ये फिल्म इतनी पसंद आई है तो गारंटी है इसमें कुछ तो बहुत खास होगा, क्योंकि राकेश टफ क्रिटिक हैं. वे जल्दी किसी फिल्म की सराहना नहीं करते हैं. राकेश रोशन बेटे ऋतिक की परफॉर्मेंस से काफी खुश नजर आते हैं.

राकेश रोशन का पोस्ट

करीना कपूर ने फिल्म को बताया ब्लॉकबस्टर
वहीं करीना कपूर खान ने भी अपने मियां सैफ अली खान की मूवी विक्रम वेधा का रिव्यू किया है. करीना को भी ये फिल्म काफी पसंद आई है. करीना ने इंस्टा स्टोरी पर विक्रम वेधा का पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर में सैफ अली खान और ऋतिक रोशन नजर आते हैं. एक्ट्रेस ने विक्रम वेधा को ब्लॉकबस्टर बताया है. करीना ने फिल्म को बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर्स, बेस्ट स्टोरी, बेस्ट डायरेक्टर्स का खिताब दे दिया है. करीना लिखती  हैं- ये क्या फिल्म है. इसके साथ उन्होंने हार्ट और फायर इमोजी बनाए हैं. अब आप करीना की इस पोस्ट से समझ सकते हैं उन्हें पति सैफ अली खान की मूवी किस कदर भायी है.

Advertisement
करीना कपूर का पोस्ट

फैंस को फिल्म की रिलीज का इंतजार
करीना कपूर और राकेश रोशन के रिव्यूज ने तो फैंस की बेकरारी को और बढ़ा दिया है. सिनेमाघरों में इस फिल्म की रिलीज का सभी को इंतजार है. मूवी को लेकर जबरदस्त हाईप है. फिल्म में सैफ अली खान कॉप के रोल में हैं, वहीं ऋतिक रोशन गैंगस्टर का रोल निभा रहे हैं. ऋतिक का डैशिंग लुक जबरदस्त है. फिल्म को फैंस ने रिलीज से पहले ही ब्लॉकबस्टर बताया था. मूवी के डायलॉग, बैकग्राउंड स्कोर की ट्रेलर देखने के बाद तारीफ हुई थी. ऋतिक और सैफ के बीच इंटेंस फाइट सीन्स कमाल के हैं. इस मूवी से ऋतिक 3 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं. 

ऋतिक और सैफ के अलावा मूवी में राधिका आप्टे, रोहित शरफ, शारिब हाशमा, योगिता बिहानी अहम रोल में दिखेंगे. इसका निर्देशन पुष्कर-गायित्री ने किया है. इन्होंने ही ओरिजनल फिल्म विक्रम वेधा को बनाया था. तमिल में आई ओरिजनल विक्रम वेधा सुपर डुपर हिट रही थी. मूवी में आर माधवन और विजय सेतुपथी लीड रोल में थे. देखना होगा विक्रम वेधा का हिंदी वर्जन बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लेकर आता है या नहीं.

 

Advertisement
Advertisement