निर्माता एकता कपूर ने टीवी इंडस्ट्री को समस से आगे रखने और हमेशा कुछ नया परोसने में विश्वास दिखाया गया है. अब इस वजह से उन्हें कई बार निशाने पर भी लिया जाता है, बड़े विवाद भी खड़े होते हैं, लेकिन टीवी क्वीन अपने सफर में आगे बढ़ती रहती हैं. अब ऑल्ट बालाजी पर बहुत जल्द द मैरिड वुमन नाम का शो रिलीज होने वाला है. इस शो में एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा और मोनिका डोगरा लीड रोल में हैं.
द मैरिड वुमन में मोनिका-रिद्धि का किसिंग सीन
लेखक मंजू कपूर की बेस्टसेलर बुक पर आधारित ये सीरीज महिलाओं की उन समस्यों पर जोर देने वाली है, जिस पर बहस तो कई बार हुई लेकिन कोई भी निर्णायक फैसला होता नहीं दिखा. अब द मैरिड वुमन के जरिए एक फिर उस डिबेट को तेज करने की कवायद है. मेकर्स ने तो पूरी तैयारी कर रखी है, ट्रेलर रिलीज हो चुका है और प्रमोशन के जरिए भी लगातार बज बनाया जा रहा है. हाल ही में सीरीज के डायरेक्टर साहिर रज़ा ने अपने इस नए प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से बात की है. उन्होंने बताया है कि इस सीरीज में कुछ सीन ऐसे भी हैं जहां पर रिद्धि और मोनिका डोगरा के बीच किसिंग सीन देखने को मिलेंगे.
किसिंग सीन रहा आसान या मुश्किल?
अब क्योंकि ये सीन फिल्मों और सीरीज में ज्यादा देखने को नहीं मिलते हैं, ऐसे में ये सवाल भी पूछे जा रहे हैं कि क्या सीरीज की लीड एक्ट्रेस ये करते समय सहज महसूस कर रही थीं? क्या मेकर्स की तरफ से कोई खास तैयारी की गई थी? इस बारे में साहिर रज़ा ने कहा है- हमने उनके साथ (ऋद्धि और मोनिका) वर्कशॉप की थी और फिर हमने कुछ विशेष दृश्यों के बारे में उनके साथ एक बहुत ही सीधे तरीक़े से खुली बातचीत की थी जिसमें दो अभिनेताओं द्वारा एक दूसरे को किस करने का विषय भी शामिल था। हमने उनके लिए इस तरह के दृश्यों को सहज बनाना चाहते है और उनसे हमें ऐसी चीजें सुझाने के लिए कहा, जिनसे उन्हें कंफर्टेबल महसूस हो.
मेकर्स ने कैसे की थी तैयारी?
डायरेक्टर की माने तो उस किसिंग सीन को करने में दोनों रिद्धि और मोनिका को कोई दिक्कत नहीं हुई, बल्कि दोनों ने अपने प्रोफेशन बिहेवियर से मेकर्स को सहज किया था. इस बारे में डायरेक्टर ने कहा है- वे समझ गए कि वे कुछ भूमिकाएं निभा रहे हैं और मानसिक रूप से उसी के लिए तैयार थे। बल्कि, उन्होंने हम सभी के लिए इस शूट को बेहद कंफर्टेबल बना दिया था। वे प्रतिभाशाली और प्रोफेशनल कलाकार हैं। उन दोनों ने इस दृश्य में बहुत सारी बारीकियां जोड़ दी हैं.
मालूम हो कि द मैरिड वुमन दोनों ऑल्ट बालाजी और जी 5 पर 8 मार्च को रिलीज होने जा रही है. ट्रेलर को मिले पॉजिटिव फीडबैक के बाद से मेकर्स भी इस सीरीज के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं और फैन्स भी इस पुराने समय की इस नई कहानी देखने को बेकरार दिख रहे हैं.