ये मुंबई नहीं बॉम्बे की कहानी है जब सड़कों पर हिंसा का बोलबाला था, गुंडो को राज था और लोगों के मन में सिर्फ दहशत. कुछ ऐसा ही अहसास देने वाला है हाल ही में रिलीज हुआ मुंबई सागा का जोरदार टीजर जहां पर जॉन अब्राहम का गुंडा अंदाज डराने वाला है तो वहीं इमरान हाशमी का पुलिस वाला रोल दर्शकों को इंप्रेस करने जा रहे हैं. अब कौन किसे खत्म करता है, कहानी उसी के बारे में हैं.
मुंबई सागा का टीजर रिलीज
सोशल मीडिया पर जब से मुंबई सागा का टीजर रिलीज हुआ है, ये टॉप पर ट्रेंड भी कर रहा है और दर्शकों का अलग ही रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा हैं. कुछ को ये टीजर पसंद आ रहा है तो कुछ की नजरों में मेकर्स की तरफ से नया नहीं परोसा गया है. कहा जा रहा है कि ऐसी ही गुंडो वाली कहानी शूटआउट एड वडाला और वन्स अपॉन अ टाइम ने मुंबई में देखने को मिल चुकी है. अब सही मायनों में ये कहानी कितनी इन फिल्मों से प्रेरित है ये तो ट्रेलर रिलीज के बाद ही साफ हो पाएगा. अभी के लिए जॉन और इमरान के बीच ये टक्कर फैन्स को उत्साहित कर रही है. दोनों के किरदार भी दमदार दिखाई पड़ रहे हैं और उनके बीच का एक्शन बी बज क्रिएट कर रहा है.
टीजर में दिखे कई दमदार किरदार
वैसे टीजर में सुनील शेट्टी, सुनील ग्रोवर, अमोल गुप्ते जैसे कई दूसरे दिग्गज कलाकारों के किरदारों की भी झलक देखने को मिल गई है. फिल्म की फीमेल लीड काजल अग्रवाल को टीजर में जगह नहीं दी गई है. अब ये सस्पेंस बढ़ाने के लिए किया गया है या फिर कोई दूसरी रणदीति है, इसका खुलासा नहीं किया गया. मालूम हो कि जॉन की मुंबई सागा को लेकर लंबे समय से खबरें चल रही हैं. इस फिल्म की शूटिंग भी लगतार सुर्खियों में रही थी और इसको लेकर एक्टर की मेहनत ने भी ध्यान खींचा था.
अब जब संजय गुप्ता के निर्देशन में बन रही मुंबई सागा 19 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है, तो सभी को यही उम्मीद है कि ये फिल्म जॉन और इमरान के करियर को नई दिशा देने वाली भी साबित होगी और दर्शकों का भी जबरदस्त मनोरंजन करेगी. अभी के लिए तो फैन्स टीजर देख ही अपना मनोरंजन कर रहे हैं.