बुधवार को पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री को उस समय सबसे बड़ा झटका लगा जब दिग्गज सिंगर सरदूल सिकंदर ने 60 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे सरदूल ने सभी को अलविदा कह दिया. उनका जाना पूरी पंजाब इंडस्ट्री के लिए ऐसा नुकसान है जिसकी भरपाई कभी नहीं हो पाएगी. अब कॉमेडियन कपिल शर्मा के ट्वीट के बात इस बात को और ज्यादा बल मिलता है.
सरदूल सिकंदर के निधन से टूटे कपिल
गानों में रुचि रखने वाले कपिल शर्मा ने सरदूल सिकंदर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उनकी माने तो ये दिग्गज कलाकार ऐसा गाना गाते थे कि एक आम इंसान भी सुर में आ जाए. वे बताते हैं- बहुत ही दुखदायक खबर है, इनका गाना सुन के आम आदमी भी सुर में हो जाता था, मैं ख़ुशक़िस्मत हूं कि पाजी मेरी बेटी की पहली लोहरी के मौके पर पहली बार हमारे घर आए, हम सब बहुत खुश थे, पर पता नहीं था की वो मुलाकात आखिरी होगी, आप बहुत याद आएंगे पाजी, ईश्वर आपको अपने चरणों में जगह दें. कपिल का ये ट्वीट दिखाता है कि वे सिंगर के जाने से काफी दुखी हैं और उन्हें गहरा सदमा लगा है.
बहुत ही दुखदायक ख़बर है,इनका गाना सुन के आम आदमी भी सुर में हो जाता था, मैं ख़ुशक़िस्मत हूँ कि पाजी मेरी बेटी की पहली लोहरी के मौक़े पर पहली बार हमारे घर आए, हम सब बहुत खुश थे, पर पता नहीं था की वो मुलाक़ात आख़िरी होगी, आप बहुत याद आएँगे पाजी, ईश्वर आपको अपने चरणों में जगह दें 🙏 https://t.co/q4xh5uavFe
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) February 24, 2021
सीएम अमरिंदर ने जताया दुख
वैसे कपिल शर्मा के अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी इस दिग्गज के जाने पर दुख जाहिर किया है. वे लिखते हैं- लैजेंड्री सिंगर सरदूल सिकंदर के निधन से बहुत दुखी हूं. उन्हें हाल ही में कोरोना हुआ था और उनका ट्रीटमेंट चल रहा था. आज पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री उनके बिना गरीब हो गई है. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. कैप्टन के अलावा म्यूजिक इंडस्ट्री के दूसरे सेलेब्स ने भी अपना दुख जाहिर किया है. सरदूल के जाने के बाद से फैन्स भी खासा भावुक हो गए हैं. उनके तमाम हिट गाने इस समय सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं.
Bade dukh Di khabar Sardool Sikandar saheb nahi rahe big loss our family and music Industry pic.twitter.com/px1AHOkJwG
— Daler Mehndi (@dalermehndi) February 24, 2021
Extremely saddened to learn of the demise of legendary Punjabi singer Sardool Sikander. He was recently diagnosed with #Covid19 and was undergoing treatment for the same. The world of Punjabi music is poorer today. My heartfelt condolences to his family and fans. pic.twitter.com/PDaELYIPbZ
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) February 24, 2021
गानों के अलावा एक्टिंग का शौक
उनके वो गाने ही इस बात का सबूत हैं कि उनका टैलेंट भी अनूठा था और उनकी काबिलियत भी दूसरों से जुदा. गाने के अलावा सरदूल को एक्टिंग का भी काफी शौक था. उन्होंने कुछ फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखरने की भी कोशिश की थी. इस कड़ी में उनकी फिल्म जग्गा डाकू को काफी पसंद किया जाता है. उस फिल्म में उनके रोल ने सभी का दिल जीता था. लेकिन अब ना उनके वो बेहतरीन गाने सुनने को मिलेंगे और ना ही उनकी एक्टिंग का जादू बड़े पर्दे पर दिखेगा.