रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत लगभग एक साथ ही की थी. करीब डेढ़ दशक लंबे करियर में दोनों कलाकारों ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है. दोनों की ही फैन फॉलोइंग दुनियाभर में फैली है. दोनों साथ में रिलेशनशिप में भी रह चुके हैं. रणबीर और दीपिका की राहें भले ही अब अलग हो गई हों मगर आज भी दोनों अच्छे दोस्त हैं. दोनों की ऑनस्क्रीन बॉन्डिंग भी शानदार है और पसंद की जाती है. रणबीर और दीपिका की फिल्म तमाशा ने रिलीज के 5 साल पूरे कर लिए हैं. आइए इस मौके पर जानते हैं फिल्म से जुड़ी कुछ बातें.
बहुत कम लोगों को इस बारे में पता होगा कि फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज अली की फिल्म का टाइटल पहले विंडो सीट रखा था. फिल्म का टाइटल बाद में तमाशा रख दिया गया. इसके अलावा फिल्म में पहले अनुष्का शर्मा काम करने वाली थीं. किसी कारण वे काम नहीं कर सकीं और रोल दीपिका को मिला. फिल्म के ट्रेलर ने व्यूज के मामले में भी रिकॉर्ड बनाए थे. फिल्म के ट्रेलर ने रिलीज के दिनों के अंदर ही 7 मिलियन व्यूज पार कर लिए थे.
फिल्म को लेकर जिस तरह की बज थी उस तरह की परफॉर्मेंस बॉक्सऑफिस पर देखने को नहीं मिली. फिल्म को जनता के मिक्स्ड व्यूज मिले. कई रिपोर्ट्स में उस दौरान ये भी सामने आया था कि फिल्म के ना चलने के कारण रणबीर ने अपनी फीस के 10 करोड़ और दीपिका ने 5 करोड़ रुपए प्रोड्यूसर को लौटा दिए थे.
फिल्म को लेकर एक फैक्ट ये भी है कि ये फिल्म भारत में रिलीज होने के तीन दिन पहले ही कनाडा में रिलीज कर दी गई थी. फिल्म 27 नवंबर, 2015 को भारत में रिलीज की गई थी जबकी ये 24 नवंबर, 2015 को ही कनाडा में रिलीज हो गई थी.
बड़ी थी स्टार कास्ट
तमाशा में रणबीर और दीपिका के अलावा, पीयूष मिश्रा, विवेक मुश्रन, सुष्मा सेठ, इश्वक सिंह और इस्तियाक खान जैसे स्टार्स ने काम किया था. फिल्म का एक गाना 60s के सदाबहार एक्टर देव आनंद को ट्रिब्यूट के तौर पर फिल्माया गया था. गाने का नाम मटरगस्ती खुली सड़क पे था और इस गाने में रणबीर, देव साहब की कॉपी करते नजर आए थे.