scorecardresearch
 

बैक टू बैक फ्लॉप देने वाले सनी देओल अब मचाएंगे 'गदर', कैसा रहा पिछली फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर हाल?

सनी देओल को कभी बॉक्स ऑफिस का किंग माना जाता था. लेकिन अब उनकी फिल्में पिटती ज्यादा हैं. फ्लॉप फिल्मों की लंबी कतार से लोगों का ध्यान हटाने के लिए वो गदर 2 लेकर आए हैं. मूवी को लेकर सोशल मीडिया, फिल्मी गलियारों और फैंस के बीच जबरदस्त माहौल है. इसका बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत की जेलर और अक्षय कुमार की ओएमजी 2 से क्लैश होगा.

Advertisement
X
गदर 2 का पोस्टर
गदर 2 का पोस्टर

सनी देओल की गदर 2 का बेसब्री से आपको भी इंतजार होगा. आखिर हो भी क्यों ना? 22 साल बाद सकीना और तारा सिंह की जोड़ी जो लौट रही है. सोने पे सुहागा ये है कि सनी देओल एक्शन मोड में हैं. जब जब सनी ने स्क्रीन पर एंग्रीमैन की झलक दिखाई है, एक तरफ सिनेमाहॉल में तालियों की गूंज सुनने को मिली है, दूसरा बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों की बारिश हुई है.

2001 में आई गदर ने कई मायनों में गदर मचाया था. अब 22 साल बाद इतिहास खुद को फिर से दोहराएगा या नहीं, इसे जानने के लिए फिलहाल इंतजार करना होगा.

गदर से बदलेगी सनी की किस्मत?
गदर सनी देओल के डूबते करियर के लिए वरदान साबित हो सकती है. क्योंकि लंबे वक्त से उन्होंने कोई बड़ी हिट नहीं दी है. सनी को कभी बॉक्स ऑफिस का किंग माना जाता था. लेकिन अब उनकी फिल्में चलती कम और पिटती ज्यादा हैं. गदर 2 से पहले तो फैंस ने यही मंजर देखा. क्या पता गदर 2 के बाद सब समीकरण बदल जाए. एडवांस बुकिंग के आंकड़े गदर 2 को लेकर अभी से गुडन्यूज दे रहे हैं. उम्मीद है फिल्म पहले दिन डबल डिजिट में कलेक्शन करे. गदर 2 के बारे में और बात करें, इससे पहले नजर डालते हैं सनी की पिछली फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर.

Advertisement

सनी पर फ्लॉप फिल्मों की मार

एक्टर का वक्त साल 2011 के बाद से खराब चल रहा है. इस साल आई थी उनकी फिल्म यमला पगला दीवाना, जिसका लाइफटाइम कलेक्शन 55 करोड़ है. प्यार और इमोशंस को दिखाती ये फिल्म हिट हुई. क्रिटिक्स और फैंस ने प्यार लुटाया.

इसकी सक्सेस को भुनाने के लिए देओल्स ने इसका सेकंड पार्ट 2 साल बाद रिलीज किया. जो बुरी तरह पिटा. 2018 में तीसरा पार्ट आया और वो भी फ्लॉप हुआ. इस बीच सनी की कई फिल्में पिटीं. इनमें सिंह साहब द ग्रेट, आई लव न्यू ईयर, घायल वन्स अगेन, पोस्टर बॉयज, मोहल्ला अस्सी, भैया जी सुपरहिट, ब्लैंक... इनमें से किसी को खास सक्सेस नहीं मिली. हालांकि 2022 में रिलीज हुई उनकी मूवी चुप- रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट को खूब वाहवाही मिली. फिल्म ने कमर्शियल सक्सेस हासिल की.

फ्लॉप फिल्मों की लंबी कतार से लोगों का ध्यान हटाने के लिए सनी देओल गदर 2 लेकर आए हैं. मूवी को लेकर सोशल मीडिया, फिल्मी गलियारों और फैंस के बीच जबरदस्त माहौल है. इसका बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत की जेलर और अक्षय कुमार की ओएमजी 2 से क्लैश होगा. तीनों फिल्मों का सब्जेक्ट अलग है, इसलिए दर्शकों के दिल में कौन ही मूवी जाकर उतरेगी, अभी कहना मुश्किल है. एक्टर की अपकमिंग फिल्मों में बाप और सूर्या शामिल हैं.

Advertisement

तो आप तैयार हैं ना 11 अगस्त को तारा सिंह को सिल्वर स्क्रीन पर दुश्मनों की बैंड बजाते हुए देखने के लिए?

 

Advertisement
Advertisement