scorecardresearch
 

'स्त्री 2' ने 7 दिन में खड़ा किया कमाई का पहाड़, पहुंची 400 करोड़ के करीब, आज बनेगी सबसे बड़ी हिंदी फिल्म

दिल्ली-मुंबई जैसे मेट्रो शहरों में ही नहीं, छोटे शहरों और कस्बों में भी श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म जमकर भीड़ जुटा रही है. फिल्म की कमाई लगातार धुआंधार रफ्तार से हो रही है. अब आंकड़े बताते हैं कि 7 दिन में 'स्त्री 2' की कमाई दो नए लैंडमार्क पार करने के करीब पहुंच गई है.

Advertisement
X
'स्त्री 2' में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव
'स्त्री 2' में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव

दिनेश विजन के हॉरर यूनिवर्स की लेटेस्ट फिल्म 'स्त्री 2' का भौकाल थिएटर्स में लगातार बरकरार है. पहले ही दिन से जनता को जमकर एंटरटेन कर रही इस फिल्म ने वीकेंड में थिएटर्स में रखे 'हाउसफुल' के वो बोर्ड्स फिर से निकलवा दिए, जो आखिरी बार पिछले साल निकले थे. 

दिल्ली-मुंबई जैसे मेट्रो शहरों में ही नहीं, छोटे शहरों और कस्बों में भी श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म जमकर भीड़ जुटा रही है. फिल्म को मिल रहे इस प्यार का कमाल ये है कि इसकी कमाई लगातार धुआंधार रफ्तार से हो रही है. अब आंकड़े बताते हैं कि 7 दिन में 'स्त्री 2' की कमाई दो नए लैंडमार्क पार करने के करीब पहुंच गई है.

7वें दिन भी दमदार रही कमाई की रफ्तार
'स्त्री 2' को सोमवार के दिन रक्षा बंधन का फायदा मिला था और फिल्मों की रफ्तार में स्पीड ब्रेकर बनकर आने वाले मंडे को फिल्म ने, शुक्रवार से भी ज्यादा कमाई की. मंगलवार को पहला वर्किंग डे झेल रही फिल्म ने एक बार फिर दिखाया कि इसकी रफ्तार पर अभी ब्रेक आने वाले कुछ दिनों तक तो नहीं लगने वाला. और बुधवार को फिल्म दो बड़े लैंडमार्क पार करने के करीब पहुंच गई. 

Advertisement

मंगलवार को 26.80 करोड़ रुपये के साथ 'स्त्री 2' का कलेक्शन 269 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया था. अब ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि बुधवार को भी फिल्म का भौकाल बना रहा और इसने 7वें दिन लगभग 20 करोड़ रुपये कमाए हैं. यानी कलेक्शन के फाइनल आंकड़े सामने आने के बाद 'स्त्री 2' का नेट इंडिया कलेक्शन 290 करोड़ रुपये के करीब पहुंचा मिलेगा. 

गुरुवार को बनेगा बड़ा रिकॉर्ड
अभी तक 2024 की सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म प्रभास की 'कल्कि 2898 AD' है, जिसका लाइफटाइम नेट कलेक्शन 293 करोड़ था. बुधवार की कमाई से ही 290 करोड़ तक पहुंच चुकी 'स्त्री 2', गुरुवार को दोपहर से पहले ही इस साल की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन जाएगी. इसके साथ ही 'स्त्री 2' का इंडिया कलेक्शन 300 का आंकड़ा भी पार कर जाएगा. 

6 दिन में 'स्त्री 2' का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 370 करोड़ रुपये से आगे पहुंच गया था और बुधवार के बाद ये आंकड़ा 400 करोड़ के बहुत करीब होगा. फाइनल कलेक्शन में अगर बुधवार की कमाई से 'स्त्री 2' 400 करोड़ तक पहुंची नहीं दिखती है, तो इतना तय है कि गुरुवार सुबह के पहले शोज से ही फिल्म ये कमाल भी कर लेगी. 

2024 में सबसे बड़ी इंडियन फिल्म 'कल्कि 2898 AD' है जिसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1200 करोड़ रुपये के करीब है. इसके बाद दूसरे नंबर पर 350 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन वाली तेलुगू इंडस्ट्री की फिल्म 'हनुमान' थी. मगर अब 'स्त्री 2' इस साल की दूसरी सबसे बड़ी इंडियन फिल्म भी बन चुकी है. इस वीकेंड में 'स्त्री 2' का टारगेट 500 करोड़ के मार्क तक पहुंचना होगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement