scorecardresearch
 

Yohani का बॉलीवुुड डेब्यू, अजय देवगन की फिल्म में होगा Manike Mage Hithe का देसी वर्जन

योहानी भूषण कुमार-इंदर कुमार की फिल्म थैंक गॉड से डेब्यू करेंगी. फिल्म में योहानी के वायरल सॉन्ग Manike Mage Hithe  का हिंदी वर्जन नजर आएगा. जिसे योहानी गाएंगी. इस मूवी को अगले साल रिलीज किया जाना है. मूवी में अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह नजर आएंगे. 

Advertisement
X
इंद्र कुमार-योहानी
इंद्र कुमार-योहानी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • योहानी के सुपरहिट गाने का बनेगा हिंदी वर्जन
  • श्रीलंका की फेमस सिंगर हैं योहानी
  • सोशल मीडिया पर वायरल Manike Mage Hithe

श्रीलंका की सेंसेशनल सिंगर योहानी की जबरदस्त चर्चा है. उनका गाना Manike Mage Hithe लंबे वक्त से सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. पहले योहानी की पॉपुलैरिटी उनके देश तक ही सीमित थी. लेकिन उनका गाना जबसे वायरल हुआ है दुनियाभर में योहानी को लोकप्रियता मिली है. इसी सफलता को आगे बढ़ाते हुए अब योहानी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.

Manike Mage Hithe का बनेगा हिंदी वर्जन 

योहानी भूषण कुमार-इंदर कुमार की फिल्म थैंक गॉड से डेब्यू करेंगी. फिल्म में योहानी के वायरल सॉन्ग Manike Mage Hithe  का हिंदी वर्जन नजर आएगा. जिसे योहानी गाएंगी. इस मूवी को अगले साल रिलीज किया जाना है. मूवी में अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह नजर आएंगे. 

जेल में बेटा, आर्यन की रिहाई तक Shah Rukh Khan के घर नहीं बनेंगे मीठे पकवान
 

थैंक गॉड एक कॉमेडी मूवी होगी. जिसमें खास मैसेज भी दिया जाएगा. Manike Mage Hithe का देसी वर्जन इस मूवी में नजर आएगा. इसलिए भी ये फिल्म बनने से पहले चर्चा में आ गई है. योहानी के इस सुपरहिट ट्रैक को तनिष्क कंपोज करेंगे. रश्मि विराग ने गाने के लिरिक्स लिखे हैं.

इंदर कुमार-योहानी

योहानी संग काम करने पर एक्साइटेड इंदर कुमार

Advertisement

डायरेक्टर इंदर कुमार ने इस खबर को कंफर्म करते हुए कहा- योहानी का गाना सुपर सेंसेशन बन गया है. मैं भूषण जी का आभारी हूं कि उन्होंने इस ब्लॉकबस्टर ट्रैक को मुझे मेरी फिल्म थैंक गॉड के लिए दिया. हम इसके हिंदी वर्जन के लिए काफी एक्साइटेड हैं. जल्द इस ट्रैक को शूट किया जाएगा. ये फिल्म अगले साल आएगी जो कि लाइफ कॉमेडी मूवी है.

प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने कहा- टैलेंटेड म्यूजिशियन योहानी संग काम कर हम काफी खुश हैं. Manike Mage Hithe का पहला देसी वर्जन इंडियन फैंस के लिए हम लेकर आ रहे हैं. थैंक गॉड एक फैमिली एंटरटेनर है, इसकी रिलीज का हम बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Bigg Boss का मास्टरस्ट्रोक, दिए 3 शॉकिंग ट्विस्ट, नॉमिनेशन-एविक्शन ने पलटा गेम
 

हिंदी वर्जन गाने पर योहानी ने जताई खुशी

सिंगर योहानी ने भारत में अपनी इस कोलेबोरेशन पर कहा- ''मुझे यहां पर काफी सारा प्यार और सपोर्ट मिला है. मैं भूषण कुमार, इंदर कुमार और थैंक गॉड की पूरी टीम की आभारी हूं जो फिल्म में मेरे गाने के हिंदी वर्जन को प्रेजेंट करेंगे.'' अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉड को इंदर कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement