scorecardresearch
 

काजोल-अक्षय कुमार की मूवी से डरे 'निकिता रॉय' के मेकर्स? पोस्टपोन हुई सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी फिल्म 'निकिता रॉय' को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब खबर आ रही है कि ये फिल्म रिलीज से एक दिन पहले टल गई है.

Advertisement
X
फिल्म निकिता रॉय का पोस्टर
फिल्म निकिता रॉय का पोस्टर

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी फिल्म 'निकिता रॉय' को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब खबर आ रही है कि ये फिल्म रिलीज से एक दिन पहले टल गई है. मेकर्स ने अनाउंस किया है कि यह फिल्म 18 जुलाई को रिलीज होगी. 27 जून को काजोल स्टारर 'मां' और अक्षय कुमार की फिल्म 'कन्नप्पा' रिलीज हुई है.

बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म भी पहले 27 जून को रिलीज होने वाली थी. लेकिन रिलीज से ठीक पहले ही मेकर्स ने रिलीज डेट को आगे बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. इस बात की जानकारी एक्ट्रेस सोनाक्षी ने भी सोशल मीडिया के जरिए दी है.

मेकर्स ने किया ये पोस्ट
फिल्म मेकर्स और एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा, 'दोस्तों! हम खुद को कई रिलीज और स्क्रीन के लिए लड़ाई के बीच में पाते हैं. फिल्म फ्रेटरनिटी, वेलविशर्स, एग्जीबिटर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स की सलाह के साथ फिल्म रिलीज को 18 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला किया है, ताकि हम अधिक से अधिक ऑडियंस तक पहुंच सकें. अब तक फिल्म को दिए आपके अपार प्यार के लिए धन्यवाद, लेकिन आपको थोड़ा और इंतजार करना होगा. सिनेमाघरों में मिलते हैं.

Advertisement

मां और कन्नपा से डरे मेकर्स?
गौरतलब है कि 27 जून को काजोल स्टारर 'मां' और अक्षय कुमार-प्रभास स्टारर 'कन्नप्पा' भी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इन दोनों ही फिल्मों को लेकर काफी पहले से बज बना हुआ है. वहीं अगर 'निकिता रॉय' की बात करें तो इस फिल्म का न प्रचार दिखा न ये फिल्म अभी तक ऑडियंस के बीच कोई पहचान बना पाई है. ऐसे में फिल्म 'निकिता रॉय' के मेकर्स ने इन दोनों फिल्मों की ऑडियंस के बीच में फंसने से बचने के लिए नई तारीख चुनी है.

बता दें कि फिल्म 'निकिता रॉय' कुश एस. सिन्हा के डायरेक्शन में बनी है. जो सोनाक्षी सिन्हा के भाई हैं. वो इस फिल्म के जरिए डायरेक्शन में डेब्यू कर रहे हैं. इसके अलावा इस फिल्म में परेश रावल, अर्जुन रामपाल और सुहैल नय्यर भी मुख्य भूमिका में हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement