रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का पहला हीरो सिंघम 10 साल बाद अपनी सोलो फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर लौट रहा है. बॉलीवुड स्टार अजय देवगन एक बार फिर से सिंघम अवतार में स्क्रीन पर धमाका करने के लिए तैयार हैं.
'सिंघम 2' 2014 में रिलीज हुई थी और उसके बाद अजय ने सिंघम के रोल में, कॉप यूनिवर्स की दो फिल्मों 'सिम्बा' और 'सूर्यवंशी' में दो कैमियो ही किए हैं. उनके अपने किरदार की कहानी 10 साल बाद आगे बढ़ने जा रही है और फैन्स इसके लिए बहुत एक्साइटेड हैं. दिवाली पर रिलीज के लिए तैयार 'सिंघम अगेन' (सिंघम 3) के लिए जिस तरह का क्रेज है, उसकी झलक अब मिलनी शुरू ही गई है. रोहित शेट्टी ने 'सिंघम 3' के लिए एक तगड़ी डील साइन की है.
रिलीज से पहले ही 200 करोड़ की कमाई
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, रोहित शेट्टी ने रिलीज से पहले ही 'सिंघम अगेन' से 200 करोड़ कमा लिए हैं. ये कमाई फिल्म की नॉन-थिएट्रिकल डील्स से हुई है. रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से बताया गया, 'ये अजय देवगन और रोहित शेट्टी के लिए सबसे बड़ी नॉन-थिएट्रिकल डील है. रोहित की फिल्मों को तगड़ी डिमांड की वजह से, सैटेलाईट प्लेयर्स (टीवी) से बड़ी डील्स मिलती रही हैं. अब 'सिंघम अगेन' के लिए डिजिटल प्लेयर्स से भी उन्हें बड़ी डील मिली है.'
रिपोर्ट में सामने आया कि 'सिंघम अगेन' को म्यूजिक-सैटेलाईट और डिजिटल डिजिटल राइट्स से मिलाकर कुल 200 करोड़ की कमाई हुई है. सूत्र ने बताया, 'सब जगह 'सिंघम अगेन' को लेकर एक्साइटमेंट है और नॉन-थिएट्रिकल पार्टनर्स कॉन्फिडेंट हैं कि थिएटर्स में रिलीज के बाद दूसरे मीडियम्स पर भी इसे अच्छी व्यूअरशिप मिलेगी क्योंकि रोहित शेट्टी और अजय देवगन की फिल्मों की अच्छी रिपीट वैल्यू होती है.'
कॉप यूनिवर्स के लिए है तगड़ी एक्साइटमेंट
'सिंघम' में रोहित शेट्टी और अजय देवगन की अपनी ब्रांड वैल्यू के साथ-साथ 'सिम्बा' और 'सूर्यवंशी' के अपने ब्रांड के साथ कॉप यूनिवर्स का टैग होने की वजह से 'सिंघम अगेन' टीम को इतनी बड़ी नॉन-थिएट्रिकल डील मिली है. इस फिल्म को रोहित शेट्टी के कॉपर यूनिवर्स का 'अवेंजर्स' मोमेंट भी कहा जा रहा है क्योंकि उनके क्रिएट की हुए सारे कॉप किरदार इसमें एक साथ आने वाले हैं.
'सिंघम 3' दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही है. फिल्म में अजय देवगन के साथ दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और टाइगर श्रॉफ भी नजर आएंगे. हाल ही में ऐसी रिपोर्ट्स भी सामने आईं कि सलमान खान भी इस फिल्म में अपने चुलबुल पांडे वाले अवतार में कैमियो करने वाले हैं.