scorecardresearch
 

Shahrukh-Gauri Fight: पत्नी गौरी खान से लड़ते हुए शाहरुख का वीडियो Viral, दोनों में हुई बहस, किंग खान बोले- बंद करो शॉपिंग

वायरल वीडियो में शाहरुख खान फोन पर गौरी से अपने स्लीप पैटर्न पर लड़ते दिख रहे हैं. किंग खान के साथ उनके दोस्त करण जौहर भी मौजूद हैं. करण दोनों की लड़ाई को सुलझाने की बजाय इसे और बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं. फैंस को दोनों की ये क्यूट तकरार काफी पसंद आ रही है.

Advertisement
X
गौरी खान-शाहरुख खान
गौरी खान-शाहरुख खान

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का हर अंदाज फैंस का फेवरेट है. इन दिनों पठान की जबरदस्त कमाई की वजह से ट्रेंड कर रहे किंग खान का एक मजेदार वीडियो सामने आया है. ये पुराना वीडियो है. इसमें वे अपनी डार्लिंग पत्नी गौरी खान से फोन पर लड़ते दिख रहे हैं. आपको ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि यहां शाहरुख पत्नी से बहसबाजी जरूर कर रहे हैं, लेकिन ये ज्यादा सीरियस नहीं है. दोनों की ये नोकझोंक क्यूट है.

क्यों पत्नी से झगड़े शाहरुख?
वायरल वीडियो में शाहरुख खान फोन पर गौरी से अपने स्लीप पैटर्न पर लड़ते दिख रहे हैं. किंग खान के साथ उनके दोस्त करण जौहर भी मौजूद हैं. करण दोनों की लड़ाई को सुलझाने की बजाय इसे और बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं. फोन पर पत्नी गौरी खान से बात करते हुए शाहरुख खान कहते हैं- यार गौरी तू ये बातें छोड़ दे ना तो बेटर है तेरे लिए लाइफ में. मुझे इतने सालों से जानती हो फिर भी मेरे स्लीप पैटर्न पर बात कर रही हो. तू रिलैक्स कर यार. मैं 44 साल का हूं. इतना तो हैंडल कर सकता हूं. करण कह रहा है कि तुम्हारी सारी चिंताए फेक हैं. जैसा तुम जानती हो मेरी इकनॉमिक सिचुएशन, अपनी शॉपिंग में कटौती करो. करण ने कहा है शॉपिंग बंद करो (हंसते हुए)

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by SRK VIBE (@srkvibe2.0)

शाहरुख-गौरी की दमदार केमिस्ट्री
शाहरुख खान की इन बातों पर फोन पर गौरी खान कैसे रिएक्ट कर रही थीं, ये तो नहीं मालूम, लेकिन फैंस को दोनों की ये क्यूट तकरार काफी पसंद आ रही है. शाहरुख खान का यही कमाल का सेंस ऑफ ह्यूमर ही तो है, जिसपर फैंस अपना दिल हारते हैं. शाहरुख और गौरी बीते 32 सालों से साथ हैं. उनकी जोड़ी मेड फॉर ईच अदर लगती है. किंग खान और उनकी पत्नी की केमिस्ट्री रॉकिंग है. जब भी वे साथ आते हैं छा जाते हैं. शाहरुख और गौरी के इस शादी से 3 बच्चे हैं. आर्यन, सुहाना और अबराम. चाहे शाहरुख कितने भी बिजी हों, फैमिली को वक्त देना नहीं भूलते.

पठान से बॉक्स ऑफिस किंग बने शाहरुख
एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो, 4 सालों बाद शाहरुख खान ने फिल्म पठान से कमबैक किया है. इससे पहले का सीन ऐसा था कि उनकी बैक टू बैक मूवीज फ्लॉप हो रही थीं. पिटती फिल्मों का हाल देख किंग खान ने ब्रेक लिया, फिल्म सलेक्शन पर काम किया, खुद को वक्त दिया. अब इसका क्या नतीजा निकला वो बॉक्स ऑफिस आंकड़ों को देखकर समझा जा सकता है. शाहरुख खान की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है.

Advertisement

पिछले 16 दिनों से सिनेमाघरों में बस पठान ही छाई हुई है. फिल्म बहुत जल्द वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ का कलेक्शन करने वाली है. वाकई में किंग खान ने बता दिया कि वे बॉक्स ऑफिस के रियल किंग हैं.


 

Advertisement
Advertisement