scorecardresearch
 

उम्दा एक्टिंग, दमदार कहानी... फिर भी 'पिट' गए Shahid Kapoor, किन वजहों से सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई Jersey ?

शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हो रखा है. मूवी सिनेमाघरों में दर्शकों के लिए तरस रही है. कबीर सिंह जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले शाहिद कपूर की जर्सी का ऐसा अंजाम होगा किसी ने नहीं सोचा था. जानें फिल्म के पिटने की क्या वजह हो सकती हैं.

Advertisement
X
शाहिद कपूर
शाहिद कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जर्सी में क्रिकेटर बने हैं शाहिद कपूर
  • मृणाल ठाकुर संग बनी रोमांटिक जोड़ी

हिंदी फिल्मों का इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है. बढ़िया कंटेंट के बाद मूवी पिट रही हैं. साउथ की तूफानी फिल्मों के आगे हिंदी फिल्में दर्शकों के लिए तरस रही हैं. झुंड के बॉक्स ऑफिस फेलियर के बाद शाहिद कपूर की मूवी जर्सी को भी लोगों ने मिस कर दिया है. अच्छी एक्टिंग, दमदार कहानी के बावजूद शाहिद कपूर की जर्सी सिनेमाघरों में लोगों की भीड़ नहीं जुटा पाई. 

आलम ये है कि शाहिद कपूर की फिल्म को 20 करोड़ का आंकड़ा छूना तक भारी पड़ रहा है. जर्सी को यूं कहें तो लोगों ने रिजेक्ट कर दिया है. ये फिल्म शाहिद कपूर की बुरी तरह फ्लॉप फिल्मों में शुमार की जाएगी. साउथ की ओरिजनल जर्सी सुपरहिट रही थी. ऐसे में शाहिद को भी उम्मीद नहीं होगी कि दर्शक उनकी फिल्म को यूं रिजेक्ट कर देंगे. कबीर सिंह की धमाकेदार सक्सेस के बाद शाहिद  की जर्सी का ये अंजाम किसी ने नहीं सोचा था. तो चलिए जानते हैं किन वजहों से शाहिद की जर्सी पिट रही है.

व्हाइट रिवीलिंग स्कर्ट में Oops Moment का शिकार हुईं Urfi Javed, लिखा- देखने के लिए ऐसा कुछ नहीं जो...

साउथ फिल्मों का बोलबाला

सभी जानते हैं कि इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर साउथ मूवीज का बज बना हुआ है. बाहुबली 2 की सक्सेस के बाद से शुरू हुआ ये सिलसिला आज तक कायम है. पुष्पा, RRR की सफलता के बाद केजीएफ 2 की आंधी बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है. कई हिंदी फिल्में ऐसी हैं जिन्होंने इन साउथ मूवीज के आगे घुटने टेके हैं. शाहिद की जर्सी भी RRR-केजीएफ 2 की सुनामी में बह गई.

Advertisement

क्या रीमेक होने का हुआ नुकसान?

शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी तेलुगू स्पोर्ट्स ड्रामा की रीमेक है. 2019 में नानी की फिल्म जर्सी रिलीज हुई थी. शाहिद कपूर की ये फिल्म इसी मूवी की हिंदी रीमेक है. नानी की जर्सी की सुपर सक्सेस के बाद  इसके डायरेक्टर ने फिल्म को हिंदी में बनाने का फैसला किया. पर उनका ये फैसला असरदार साबित होते हुए नहीं दिख रहा है. क्योंकि जर्सी पहले बन चुकी थी, काफी लोग होंगे जिन्होंने नानी की ये फिल्म देख ली होगी, इसका हिंदी डब यूट्यूब पर मौजूद है. शाहिद की जर्सी को इसके रीमेक होने का भी काफी हद तक नुकसान होता दिख रहा है.

सिंगल नहीं हैं इंटरनेट सेंसेशन Avneet Kaur, 'मिस्ट्री मैन' का खुला राज, जानें कौन है ये हैंडसम हंक?

बार बार रिलीज डेट का खिसकना

शाहिद की फिल्म पहले साल 2020 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना के चलते मूवी की रिलीज डेट आगे खिसकाई गई. कभी कोरोना तो कभी लीगल केसेज की वजह से जर्सी को बार बार पोस्टपोन किया गया. इसकी वजह से हुआ ये कि मूवी लवर्स में शाहिद कपूर की फिल्म को लेकर बज खत्म हो गया. ये भी फिल्म को दर्शक ना मिलने की अहम वजह हो सकती है. 

सोशल मीडिया पर भी गौर करेंगे तो आपको शाहिद कपूर की जर्सी का कोई भी बज नजर नहीं आएगा. हर तरफ बस यश की फिल्म केजीएफ 2 की ही धूम है. फिल्म के 5 दिन में 17 करोड़ का कलेक्शन करने की रिपोर्ट्स हैं. देखना होगा मूवी की कमाई का ये आंकड़ा कहां जाकर सिमटता है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement