scorecardresearch
 

पठान होगी सुपर-डूपर हिट, बोले अजय देवगन, कायल हुए शाहरुख खान

पठान की रिलीज पर बात करते हुए अजय देवगन कहते हैं, 'फिंगर क्रॉस कर के रखिए. मैं तो चाहता हूं कि जो फिल्म रिलीज हो, वो सुपर-डूपर हिट हो. यह पूरी इंडस्ट्री एक ही. जैसा पठान रिलीज हो रही है, जैसा मैं सुन रहा हूं पठान की टिकट का,जो अभी तक कभी हुआ नहीं है. मैं यह बदलाव देखकर दिल से बहुत खुश हूं.

Advertisement
X
शाहरुख खान, अजय देवगन
शाहरुख खान, अजय देवगन

साल 2023 बॉलीवुड के लिए खास होने वाला है. उतार-चढ़ाव का सामना कर रही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को खास मैसिव हिट नसीब नहीं हो पाया है. इसलिए पठान फिल्म को डूबते बॉलीवुड का सहारा माना जा रहा है. माना जा रहा है कि पठान बॉलीवुड की नैया को सही तरीके से पार लगा सकती है. इस पर एक्टर अजय देवगन ने भी रिएक्शन दिया, जिसने शाहरुख खान का भी दिल जीत लिया. 

पठान फिल्म को हिट मानते हैं अजय
हाल ही में अजय की फिल्म भोला का दूसरा टीजर लॉन्च किया गया. इस मौके पर अजय से शाहरुख की फिल्म पठान को लेकर भी सवाल किए गए. अजय ने जो जवाब दिया उस पर शाहरुख खान भी खुद को रिएक्ट करने से रोक नहीं पाए. दरअसल पठान की एडवांस टिकट बुकिंग धड़ाधड़ हो रही हैं. वहीं इसके प्राइस भी आसमान छू रहे हैं. ऐसे में पठान को अभी से ब्लॉकबस्टर फिल्म माना जा रहा है.

पठान की रिलीज पर बात करते हुए अजय देवगन कहते हैं, 'फिंगर क्रॉस कर के रखिए. मैं तो चाहता हूं कि जो फिल्म रिलीज हो, वो सुपर-डूपर हिट हो. यह पूरी इंडस्ट्री एक ही. जैसा पठान रिलीज हो रही है, जैसा मैं सुन रहा हूं पठान की टिकट का, जो अभी तक कभी हुआ नहीं है. मैं यह बदलाव देखकर दिल से बहुत खुश हूं. मैं चाहता हूं कि हम सभी सिनेमा के सेलिब्रेशन का जश्न मनाएं.

Advertisement

शाहरुख ने शेयर किया वीडियो क्लिप
अजय के इस स्टेटमेंट ने 'पठान' को भी खुश कर दिया है. शाहरुख खान ने इवेंट से अजय के इस वीडियो क्लीप को अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया. शाहरुख लिखते हैं, अजय सालों से मेरी और मेरे परिवार के सपोर्ट सिस्टम रहे हैं. वो एक बेहतरीन एक्टर के साथ-साथ एक जबरदस्त इंसान भी हैं. चुप लेकिन सबसे मजबूत. 

अब किंग खान ने रिएक्ट किया है तो भला अजय भी कैसे पीछे रह सकते हैं. अजय ने भी शाहरुख के ट्वीट का रिप्लाई किया और फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता दिया. अजय ने लिखा- तुम्हारे प्यार और मौजूदगी के लिए तहे दिल से शुक्रिया. हमारे बीच के रिश्ते की मैं बहुत वैल्यू करता हूं. पठान का जो कलेक्शन है, वो छप्पड़ फाड़ हो. मुझे खुशी है कि एक इंडस्ट्री के रूप में चीजें हमारे लिए बेहतर दिख रही हैं.

 इंडस्ट्री के दो बड़े सितारों का एक दूसरे को इस तरह से सपोर्ट कर इनके फैंस को भी बेहद पसंद आ रहा है. हर कोई कमेंट कर दोनों की फिल्मों को हिट बता रहा है. वहीं फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने की बात कह रहा है. शाहरुख खान की फिल्म पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी लीड रोल में हैं. वहीं अजय की फिल्म भोला 30 मार्च को थियेटर्स में दस्तक देगी. अजय देवगन के साथ फिल्म में तब्बु, दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा मेन रोल में हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement