scorecardresearch
 

FIFA में छाया शाहरुख का जलवा, किंग खान ने वेन रूनी से करवाया आइकॉनिक पोज

फुटबॉल वर्ल्ड कप के फाइनल को बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की मौजूदगी ने और जोरदार बना दिया. शाहरुख, कतर में अपनी आने वाली फिल्म 'पठान' का प्रमोशन कर रहे थे. FIFA वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में वो एक लाइव शो में नजर आए. नामी फुटबॉलर वेन रूनी के साथ शाहरुख ने अपना आइकॉनिक पोज भी मारा.

Advertisement
X
शाहरुख खान और वेन रूनी
शाहरुख खान और वेन रूनी

शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म 'पठान' के प्रमोशन में कोई कसार बाकी नहीं छोड़ने वाले. रविवार को शाहरुख फुटबॉल वर्ल्ड कप के फाइनल में 'पठान' प्रमोट करते नजर आए. FIFA World Cup 2022 के फाइनल में शाहरुख एक लाइव शो में नजर आए जिसमें उनके साथ इंग्लिश फुटबॉलर वेन रूनी भी थे. शाहरुख ने रूनी के साथ अपना, दोनों हाथ फैलाने वाला आइकॉनिक पोज भी मारा. दोनों ने शो पर बहुत मजेदार बातचीत भी की. 

रूनी ने पूछा 'कौन है पठान?'
लाइव शो पर बातचीत में फुटबॉलर वेन रूनी ने शाहरुख से उनकी फिल्म के बारे में भी बात की. उन्होंने पूछा, 'कौन है पठान? क्या वो फुटबॉल में किसी के जैसा है?' उनका जवाब देते हुए शाहरुख ने अपने मजेदार अंदाज में कहा, 'मैं ये इसलिए नहीं कह रहा क्योंकि आप यहां हैं. मैं आपको ईमानदारी से बताता हूं कि पठान कौन है. पठान वो शख्स है जिसे आप एकदम आखिर मिनट में बुलाते हैं, जब आप पूरी तरह फंस चुके होते हैं और आपको कोई सॉल्यूशन नहीं मिल रहा होता.' 

शाहरुख ने बताया कि उनका एक्शन भरा किरदार पठान बहुत टफ है और रूनी के जैसा है. उन्होंने रूनी से कहा, 'अगर आप मेरा ये कहना माइंड न करें तो, मेरे लिए अगर संसार में पठान की बराबरी किसी फुटबॉलर से होती है, पहले, बाद में या आगे कभी भी, तो वो आप हैं. आप टफ व्यक्ति हैं.' 

Advertisement

रूनी का शाहरुख की फिल्म से कनेक्शन  
शो पर शाहरुख को वेन रूनी के कुछ आइकॉनिक सेलेब्रेशन भी दिखाए गए. इन्हें देखते हुए शाहरुख ने कहा कि उन्होंने अपनी फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के लिए रग्बी मैच खेलते हुए, रूनी के कुछ सेलेब्रेशन वाले स्टाइल भी ट्राई किए. हालांकि, कुछ फैन्स सोशल मीडिया कह रहे हैं कि शाहरुख ने यहां कुछ ज्यादा ही कह दिया. क्योंकि 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे 1995 में रिलीज हुई थी. जबकि रूनी का करियर 2002 में शुरू हुआ था. 

शाहरुख और रूनी इसके बाद स्टेज पर भी आए और दोनों ने 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' से  शाहरुख खान का  आइकॉनिक पोज भी मारा, जिसमें वो दोनों हाथ फैलाते हैं. 

'पठान' की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी कतर पहुंची थीं. उन्होंने अर्जेंटीना और फ्रांस के फाइनल मैच से पहले वर्ल्ड कप ट्रॉफी से पर्दा उठाया. उन्होंने ग्राउंड से ही फाइनल मैच का मजा भी लिया.

 

Advertisement
Advertisement