scorecardresearch
 

'डंकी' के ट्रेलर-प्रोमो वीडियोज में आपको भी लगा कुछ 'मिसिंग'? कमी नहीं, फिल्म की खासियत बनेगी ये बात

शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' का ट्रेलर, 24 घंटे में सबसे ज्यादा देखा गया हिंदी फिल्म ट्रेलर है. मगर बहुत लोगों को ये उतना एक्साइटिंग नहीं लग रहा जितनी उम्मीद थी. इसकी वजह ये है कि डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने ट्रेलर और प्रमोशनल कंटेंट में फिल्म का कनफ्लिक्ट नहीं रिवील किया है. ये बात फिल्म को बड़ा फायदा पहुंचाएगी.

Advertisement
X
'डंकी' में शाहरुख खान (क्रेडिट: यूट्यूब)
'डंकी' में शाहरुख खान (क्रेडिट: यूट्यूब)

'पठान' और 'जवान' की कामयाबी के बाद सुपरस्टार शाहरुख खान इस साल अपनी तीसरी रिलीज के साथ तैयार हैं. बॉलीवुड के सबसे कामयाब डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के साथ उनकी फिल्म 'डंकी' 21 दिसंबर को थिएटर्स में पहुंचेगी. फिल्म का प्रोमोशन पूरे जोरों पर है और मेकर्स ने लगातार जनता के सामने फिल्म का कंटेंट पेश करते रहने का दमदार प्लान बनाया है. 'डंकी' का प्रमोशनल मैटेरियल पैकेज की तरह ड्रॉप किया जा रहा है. जहां पहले ड्रॉप में टीजर सामने आया था, वहीं पांचवां ड्रॉप लेटेस्ट है, जिसमें अरिजीत सिंह का गाया 'ओ माही' गाना शेयर किया गया है. 

'डंकी' का ट्रेलर भी करीब हफ्ते भर पहले ही सामने आया, जो पहले 24 घंटे में सबसे ज्यादा देखा गया हिंदी फिल्म ट्रेलर बन गया. ट्रेलर पर जनता के इस जानदार रिस्पॉन्स के बावजूद सोशल मीडिया पर काफी यूजर्स के ऐसे रिएक्शन सामने आ रहे हैं कि 'डंकी' का ट्रेलर बहुत एक्साइटिंग नहीं है. लेकिन क्या ये फिल्म के लिए चिंता की बात है? शायद नहीं. आइए बताते हैं कैसे... 

बहुत डायनामिक नहीं होते राजकुमार हिरानी के ट्रेलर 
राजकुमार हिरानी की फिल्में एक्शन-बेस्ड नहीं होतीं. 'मुन्नाभाई एम बी बी एस' से लेकर 'संजू' तक, हिरानी की फिल्में एक्शन या स्टाइल की बजाय ड्रामा और इमोशन के बारीक मोमेंट्स लेकर आती हैं जो बड़े पर्दे पर जादू बिखेर देते हैं. ये कहना सही रहेगा कि पूरी कहने के कनेक्शन में हिरानी के छोटे-छोटे सीन्स माहौल बनाए रखते हैं.

Advertisement
'डंकी' में शाहरुख खान (क्रेडिट: यूट्यूब)

फिल्म के ट्रेलर में जनता को एक्साइटमेंट बढ़ाने वाले मोमेंट्स की उम्मीद रहती है. शाहरुख की 'पठान' और 'जवान' के ट्रेलर में एक वाओ फैक्टर था. इन दोनों फिल्मों के ट्रेलर में शाहरुख का स्टाइल भरा एक्शन, उनके लुक्स और एक्ट्रेसेज के साथ उनके रोमांस की झलकियां पेश की गई थीं. इस डायनामिक तरीके चलते ही इन दोनों फिल्मों के ट्रेलर में वो फील था कि देखने वाले का मुंह खुला रह जाए. 

हिरानी की फिल्मों का कंटेंट ड्रामा बेस्ड है और ड्रामा को स्क्रीन पर प्लेआउट होने में पूरा सीक्वेंस चाहिए. जैसे- मेडिकल कॉलेज में मुन्नाभाई का मकसूद भाई को 'जादू की झप्पी' देने का सीक्वेंस कमाल का था. लेकिन वो सिचुएशन के साथ बड़े पर्दे पर आगे बढ़ता है. ट्रेलर में ये इमोशन किसी भी तरह से फिट ही नहीं हो सकता. हिरानी की फिल्मों में इस तरह के बहुत सारे सीक्वेंस होते हैं. ट्रेलर में इनकी झलकी पेश करना कहानी के इमोशनल धागे पहले से ही खोल देने जैसा होगा. इसलिए हिरानी की फिल्मों का ये ट्रेंड भी रहा है कि उनके ट्रेलर बड़े डायनामिक नहीं लगते, मगर फिल्म में जादू होता है. 

सस्पेंस है बरकरार 
'डंकी' के टीजर से लेकर ट्रेलर तक और पहले गाने से लेकर लेटेस्ट गाने तक, कहानी का सिर्फ एक बेसिक आईडिया ही मिलता है. पंजाब के 5 यंगस्टर हैं, जिन्हें लंदन आने का जुनून है. मगर इनके रास्ते में अंग्रेजी रोड़ा बन रही है. इन पांचों में से दो- शाहरुख और तापसी पन्नू, की लव स्टोरी चल रही है. 

Advertisement
'डंकी' के ट्रेलर में एक सीन (क्रेडिट: यूट्यूब)

लंदन जाने के लिए ये पांचों अवैध रास्ता चुनते हैं और रास्ते में मामला बिगड़ने लगता है. कहानी में दो अलग-अलग टाइम लाइन हैं, जिनमें 25 साल का अंतर है. सारे प्रमोशनल मैटेरियल को एकसाथ मिलाकर देखने पर भी 'डंकी' की कहानी आपको इससे ज्यादा नहीं पता चलेगी. जबकि सारे प्रमोशनल कंटेंट से कुछ बड़े दिलचस्प सवाल उठते हैं. 

लंदन जाने का जूनून तो ठीक है, मगर ऐसी क्या वजह है कि जान का रिस्क लेकर भी जाना है? रास्ते में ऐसा क्या होता है जो गोलियां तक चलती नजर आ रही हैं? शाहरुख का किरदार 25 साल बाद वापिस अपने गांव में है और सब ठीक करने की बात कर रहा है, तो बिगड़ा क्या है? ट्रेलर में सारे किरदार एक अंतिम संस्कार की जगह पर नजर आ रहे हैं, कहानी में ये क्या प्लॉट है?

और क्या आपने एक और चीज नोटिस की, ट्रेलर में 25 साल बाद की टाइमलाइन में सिर्फ शाहरुख का किरदार ही गांव में दिख रहा है. उसके बाकी साथी मिसिंग हैं. यानी फिल्म की बहुत बेसिक आईडिया ही प्रमोशनल कंटेंट में रिवील किया गया है. डायरेक्टर हिरानी ने पूरा कनफ्लिक्ट और सारा इमोशनल एंगल फिल्म के लिए साफ बचा लिया है. 

Advertisement
'डंकी' में शाहरुख खान (क्रेडिट: यूट्यूब)

फिल्म में शाहरुख का कोई ऐसा अनोखा नया लुक नहीं है, जिसे देखकर जनता 'वाओ' मोड में आ जाए. एक्शन नहीं है, स्टंट नहीं हैं और महंगे सेट पर शूट हुआ अल्ट्रा रोमांटिक वीडियो गाना भी नहीं है. यानी ऐसा कंटेंट नहीं है जो इतना डिफरेंट या अनोखा हो कि अनदेखा-अद्भुत सा लगे. हिरानी की पिछली फिल्मों की ही तरह 'डंकी' में भी सारा खेल स्क्रीन पर इमोशनल तरीके से ड्रामा डिलीवर करने का है. और '3 इडियट्स', 'पी के', 'संजू' जैसी फिल्मों में हिरानी इस डिपार्टमेंट में अपनी कलाकारी अच्छे से साबित कर चुके हैं. 

बस, देखने वाली बात ये होगी कि इस काम में हिरानी की कहानी इस बार इमोशनली जनत के दिल को कितना भेद पाती है. 'डंकी' 21 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी और उसी दिन तय हो जाएगा कि शाहरुख और राजकुमार हिरानी का ये कॉम्बो इस बार क्या कमाल करने वाला है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement