scorecardresearch
 

Pathan Teaser Out: Shah Rukh Khan ने दी फैंस को सबसे बड़ी ट्रीट, रिलीज हुआ पठान का टीजर

शाहरुख खान वाकई में बादशाह ही हैं. आज अपने बर्थडे पर किंग खान ने फैंस को खास गिफ्ट दे दिया है. जी हां, शाहरुख खान ने अपने बर्थडे के खास मौके पर अपनी मचअवेटेड फिल्म पठान का टीजर रिलीज कर दिया है. फैंस की तो बल्ले-बल्ले हो गई है. 

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

Pathan Teaser Out: 'क्या जानते हो तुम पठान के बारे में....?'  बेशक, अब तक तो आप पठान के बारे में कुछ नहीं जानते होंगे, लेकि अब जान जाएंगे, क्योंकि शाहरुख खान ने पठान की झलक फैंस को दिखा दी है. फैंस की तो बल्ले-बल्ले हो गई है.

शाहरुख ने फैंस को दी ट्रीट

शाहरुख खान की मच-अवेटेड फिल्म पठान का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. लेकिन अपने बर्थडे के खास मौके पर किंग खान ने फैंस को पठान की झलक दिखाकर बड़ी ट्रीट दे दी है. आज 2 नवंबर को शाहरुख खान के बर्थडे के खास मौके पर पठान का टीजर रिलीज किया गया है. यकीन मानिए टीजर इतना दमदार है कि आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. 

शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पठान का टीजर शेयर किया है. शाहरुख ने कैप्शन में लिखा- अपनी कुर्सी की पेठी बांध लीजिए. पठान का टीजर आ गया है. बिग स्क्रीन पर 25 जनवरी 2023 से पठान को सेलिब्रेट कर सकेंगे. फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हो रही है. 

 

दमदार है शाहरुख का रूप

Advertisement

एक्शन...रोमांस और एंटरटेनमेंट से भरपूर है शाहरुख खान की पठान का टीजर. पठान के टीजर में शाहरुख खान फुल ऑन एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. शाहरुख का खुंखार रूप देखकर फैंस दंग हो गए हैं. पठान के टीजर से इतना साफ है कि इस फिल्म में शाहरुख फैंस को बड़ा सरप्राइज देने वाले हैं, क्योंकि आपने शाहरुख के स्क्रीन पर कई अलग रूप देखे होंगे, लेकिन ऐसा खुंखार रूप कभी नहीं देखा होगा. 

दीपिका संग शाहरुख का रोमांस

टीजर में दीपिका पादुकोण का किलर अंदाज भी देखने लायक है. शाहरुख और दीपिका की केमिस्ट्री की टीजर में हल्की झलक दिखाई गई है. लेकिन कुछ सेकेंड्स में ही दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री ने फैंस की धड़कनें तेज कर दी हैं. दोनों के बीच का इंटेंस रोमांस गजब का है. वहीं, दूसरी और जॉन अब्राहम भी टीजर में पूरी तरह से स्टैंड आउट कर रहे हैं. शाहरुख जहां एंग्री लुक में नजर आए, तो जॉन का शांत स्वभाव टीजर में इमोशन्स को बैलेंस कर रहा है.  

टीजर देखने के बाद फैंस के लिए पठान फिल्म का इंतजार करना बेहद मुश्किल हो गया है. शाहरुख ने अपने बर्थडे पर वाकई में बड़ा धमाका कर दिया है. इससे भी बड़ा धमाका तो अगले साल 25 जनवरी 2023 को होगा, जब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी. लंबे समय बाद शाहरुख किसी फिल्म में नजर आएंगे. फैंस के लिए ये किसी सेलिब्रेशन से कम नहीं है. 

Advertisement

आपको कैसा लगा पठान में शाहरुख का दमदार अंदाज?

 

Advertisement
Advertisement