
अक्षय कुमार की फिल्म 'सेल्फी' इन दिनों काफी चर्चा में है. दिक्कत ये है कि इसके चर्चा में रहने की वजह बहुत पॉजिटिव नहीं है. 'सेल्फी' में अक्षय कुमार के साथ इमरान हाशमी भी पैरेलल लीड में हैं. फिल्म में अक्षय एक सुपरस्टार, विजय कुमार का किरदार निभा रहे हैं और इमरान उनके एक तगड़े वाले फैन के रोल में हैं.
शुक्रवार को 'सेल्फी' थिएटर्स में रिलीज हुई और पहले दिन ही इसकी कमाई हद से ज्यादा कम रही. हाल ये है कि दो बड़े स्टार्स का नाम जुड़ा होने के बावजूद, 'सेल्फी' ने बहुत संघर्ष करते हुए 3 दिन में 10 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. फिल्म इंडस्ट्री के लोग हैरान हैं कि अक्षय कुमार की फिल्म के साथ ऐसा कैसे हो सकता है?! पिछले साल भी अक्षय की चार फिल्में एक के बाद एक फ्लॉप हुई हैं. मगर उनकी फ्लॉप फिल्मों ने भी कम से कम पहले दिन, एक सम्मानजनक टोटल बॉक्स ऑफिस पर जुटाया है.

'सेल्फी' को बॉक्स ऑफिस पर इस तरह का ठंडा रिस्पॉन्स मिलना भले एक हैरानी की बात हो. मगर इस फिल्म की कहानी में एक ऐसा एंगल है जिसका बॉक्स ऑफिस इतिहास बहुत अच्छा नहीं रहा है. जब रियल लाइफ स्टार्स ने स्क्रीन पर भी स्टार का रोल किया है, तो फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बहुत अच्छा नहीं रहा. इसका सबूत ये फिल्में हैं:
एन एक्शन हीरो

अक्षय की 'सेल्फी' से कुछ ही महीने पहले आयुष्मान खुराना की फिल्म 'एन एक्शन हीरो' थिएटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म को रिव्यू तो अच्छे मिले, मगर बॉक्स ऑफिस पर इसका हाल बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा. आयुष्मान खुराना, जयदीप अहलावत जैसे सॉलिड एक्टर्स के होने के बावजूद दर्शकों ने इस फिल्म के लिए थिएटर्स में जाना ठीक नहीं समझा. 'एन एक्शन हीरो' का लाइफटाइम कलेक्शन 11 करोड़ रुपये तक पहुंचने में ही दम तोड़ गया.
फैन

शाहरुख ने पिछले कुछ सालों में जितनी फिल्में के हैं, उनमें से 'फैन' का एक अलग फैन-बेस है. शाहरुख सुपरस्टार तो 90s से ही हैं लेकिन उनके अंदर के एक्टर की धार आज भी भरपूर तेज है, ये 'फैन' में नजर आया था. फिल्म में शाहरुख का डबल रोल था. एक किरदार में वो सुपरस्टार आर्यन खन्ना थे और दूसरे में आर्यन के तगड़े फैन गौरव चांदना. ऐसा कहा जाता है कि शाहरुख ने 'फैन' जैसी फिल्म करके एक तगड़ा एक्स्परिमेंट किया था. उनके फैन्स को तो फिल्म में उनका काम खूब पसंद आया, मगर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म फ्लॉप साबित हुई.
बिल्लू

शाहरुख ने 'फैन' से पहले 'बिल्लू' में भी में सुपरस्टार का किरदार निभाया था. फिल्म में इरफान खान ने एक हज्जाम का किरदार निभाया था, जिसका दावा था कि सुपरस्टार साहिर खान (शाहरुख) से उसकी पुरानी पहचान है. साहिर जब एक फिल्म का शूट करने उसके गांव आता है, तो बिल्लू की जान की आफत हो जाती है. फिल्म को अधिकतर पॉजिटिव रिव्यू ही मिले, मगर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म फ्लॉप साबित हुई.
शमिताभ

बॉलीवुड में 'रांझणा' से शानदार डेब्यू करने वाले तमिल स्टार धनुष की दूसरी हिंदी फिल्म 'शमिताभ' थी. फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन भी थे. फिल्म में धनुष एक्टर बनने की इच्छा रखने वाले दानिश का किरदार निभाया था, जो बचपन से ही बोल नहीं सकता. अपने टैलेंट के दम पर उसे एक्टिंग का मौका तो मिलता है, मगर उसे एक ऐसे आदमी की तलाश है जिसकी आवाज हमेशा फिल्म में उसके किरदार पर इस्तेमाल की जा सके.
दानिश की ये तलाश खत्म होती है बच्चन साहब के किरदार अमिताभ सिन्हा पर. यानी एक्टिंग एक करता था और आवाज दूसरा देता था. इस फिल्म की कहानी में एक पंच तो था, मगर इसे कुछ खास पसंद नहीं किया गया. बॉक्स ऑफिस पर धनुष-अमिताभ की फिल्म फ्लॉप साबित हुई.
द शौकीन्स

'सेल्फी' से पहले भी अक्षय कुमार एक फिल्म स्टार के रोल में फ्लॉप हो चुके हैं. 2014 में आई फिल्म 'द शौकीन्स' में उन्होंने फिल्म स्टार राजिव भाटिया का रोल किया था. अनुपम खेर, अनु कपूर और पियूष मिश्रा स्टारर इस फिल्म में अक्षय लीड रोल में नहीं थे, मगर उनका किरदार कहानी में काफी महत्वपूर्ण था. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी.
हीरोइन

फिल्म के टाइटल से ही आप समझ सकते हैं कि करीना कपूर ने इसमें क्या किरदार निभाया होगा. फिल्म में वो एक स्टार एक्ट्रेस माही अरोड़ा के रोल में थीं, जो अपनी प्राइवेट लाइफ में बहुत सारी दिक्कतों से जूझ रही है. मधुर भंडारकर की इस फिल्म के लिए करीना को अवार्ड भी मिले, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी हिट नहीं थी. इसने थिएटर्स में एवरेज कलेक्शन किया था.
द एक्सपोजे

सिंगर से एक्टर बने हिमेश रेशमिया की इस फिल्म में दो एक्ट्रेसेज- जारा फर्नांडिस और चांदनी रॉय, में टक्कर की कहानी थी. दोनों की पहली फिल्म रिलीज हुई है, लेकिन जिसकी फिल्म हिट है उसकी हत्या हो जाती है. शक उस एक्ट्रेस पर जाता है जिसकी फिल्म फ्लॉप है. हिमेश ने फिल्म में उस एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड का किरदार निभाया है जिसका डेब्यू हिट था. इस फिल्म से हनी सिंह ने भी एक्टिंग डेब्यू किया था. कुछ लोगों को फिल्म का नाम भी सिर्फ इसीलिए याद है, वरना बॉक्स ऑफिस पर तो फिल्म बुरी तरह फ्लॉप थी.
शाहरुख खान ने 'ओम शांति ओम' (2007) में सुपरस्टार ओम कपूर का रोल किया था. ये फिल्म बहुत बहुत बड़ी हिट थी, लेकिन ये भी सच है कि शाहरुख जैसा स्टार बहुत सारी थ्योरीज का अपवाद रहा है.

शायद शाहरुख ने 'ओम शांति ओम' की कामयाबी के बाद ही 'बिल्लू' (2009) और 'फैन' (2016) में सुपरस्टार का रोल दोहराया. मगर अगली दोनों बार वो बॉक्स ऑफिस पर फेल रहे. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन बॉलीवुड एक्टर, फिल्म में सुपरस्टार का रोल करके हिट हो पाएगा!