
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान सभी की चहेती हैं. एक्ट्रेस को फैंस उनके चुलबुले अंदाज की वजह से खूब पसंद भी करते हैं. सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी पर्सनल लाइफ से फैंस को रूबरू कराती रहती हैं. कभी वे अपनी बोल्ड फोटोज से फैंस के होश उड़ा देती हैं तो कभी अपने क्यूट अंदाज से फैंस को दीवाना कर देती हैं. सारा अली खान अक्सर गुजरे वक्त की यादों में गुम नजर आती हैं और अपनी थ्रोबैक फोटोज भी शेयर करती हैं जिन्हें फैंस बहुत पसंद करते हैं. अपने स्कूल डेज की ऐसी ही एक फोटो सारा अली खान ने शेयर की है और फैंस से खुद को पहचानने को कहा है.
पोनी टेल में नजर आईं सारा
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने स्कूल डेज की एक फोटो शेयर की है जिसमें वे स्कूल यूनिफॉर्म में अपनी क्लासमेट्स के साथ एक रो में बैठी हुई हैं और पीछे उनकी टीचर्स भी नजर आ रही हैं. सारा ने फोटो शेयर करने के साथ लिखा- 'फाइंड मी'. सारा अली खान को इस फोटो में सबसे पहली रो में बैठे देखा जा सकता है. सारा इस दौरान बेहद क्यूट लग रही हैं. उन्होंने अपने बालों की दो पोनी टेल बनाई हुई है और स्कूल की इस ग्रुप फोटो के लिए पोज देती नजर आ रही हैं.

मां संग एड में आईं नजर
बता दें कि सारा अली खान अपनी मॉम अमृता सिंह संग खास बॉन्डिंग शेयर करती हैं. हाल ही में सारा ने एक फोटो शेयर की थी जिसमें अमृता सिंह उनके बालों की केयर करती नजर आ रही थीं और चंपी कर रही थीं. दरअसल ये एक एड शूट के लिए था. पहली बार मां-बेटी की जोड़ी इस एड के माध्यम से एक साथ स्क्रीन पर नजर आई. उन्होंने इस एड का वीडियो भी शेयर किया था.
अक्षय कुमार को अंडरटेकर ने दिया रियल फाइट का चैलेंज, एक्टर ने दिया मजेदार जवाब
अक्षय संग आएंगी नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान की पिछली फिल्म कुली नंबर 1 थी जिसमें वे वरुण धवन संग नजर आई थीं. इसके अलावा वे फिल्म लव आज कल 2 का हिस्सा रही थीं मगर इन दोनों ही फिल्म को फैंस का फीका रिस्पॉन्स मिला था. अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो सारा अली खान अक्षय कुमार और धनुष संग फिल्म अतरंगी रे में नजर आएंगी. आनंद एल राय की इस फिल्म में सारा अली खान का डबल रोल होगा.