
बॉलीवुड के मशहूर खलनायक संजय दत्त अपनी अपकमिंग फिल्म शमशेरा में एक बार फिर अपना डेविल साइड दिखाएंगे. शमशेरा में वे दारोगा शुद्ध सिंह के रोल में नजर आएंगे. फिल्म रिलीज से पहले संजय का डेयरडेविल अंदाज सामने आया है. जो फैंस को इंप्रेस कर रहा है. अगर आपने संजय दत्त की ये फोटो नहीं देखी तो सोचो बहुत कुछ मिस कर दिया है.
संजय दत्त की फोटो वायरल
संजू बाबा ने जिम से अपने डेडली लुक की एक झलक शेयर की है. इसमें संजय दत्त को देखने के बाद लगता है मानो वो अपनी पावर पैक्ड परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीतने के पूरे मूड में हैं. इस तस्वीर में एक्टर की फिजीक सभी को फिटनेस मोटिवेशन देने के लिए काफी है. संजय दत्त ने इसके साथ कैप्शन लिखा, क्योंकि जो खुद को जीत लेता है वही सबसे ताकतवर योद्धा होता है.
संजय दत्त की इस फोटो पर उनकी पत्नी मान्यता ने प्यार लुटाया है. मान्यता ने हार्ट इमोजी बनाया है. मान्यता ही नहीं बेटी त्रिशाला दत्त ने अपने पापा के लिए ढेर सारा प्यार और Kisses भेजी हैं. तस्वीर में संजय दत्त की मस्कुलर बॉडी फ्लॉन्ट हो रही है. फैंस संजय दत्त की फोटो पर फायर इमोजी पोस्ट कर रहे हैं. संजय के लुक की लड़कियां दीवानी हो रही हैं. तस्वीर में एक्टर इंटेंस वर्कआउट मूड में हैं.

मोस्ट पॉपुलर खलनायक हैं संजय
अधीरा और काका कान्हा जैसे दमदार किरदारों को पेश करने के बाद संजय दत्त 'शमशेरा' में शुद्ध सिंह के एक और शक्तिशाली किरदार के साथ आने के लिए तैयार हैं, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. शमशेरा के अलावा, संजय दत्त की फिल्मों में घुड़चड़ी और बाप शामिल हैं. बात करें शमशेरा की तो ये मूवी 22 जुलाई को रिलीज होगी. अहम रोल में वाणी कपूर, संजय दत्त, रणबीर कपूर होंगे. फिल्म में संजय-रणबीर के बीच दमदार बैटल सीन्स हैं.
फिल्म के ट्रेलर को रिलीज के बाद से पंसद किया जा रहा है. संजय और रणबीर के लुक को नोटिस किया गया है. उम्मीद है फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाए. रणबीर कपूर फिल्म का जोर शोर से प्रमोशन कर रहे हैं. पहली बार है जब रणबीर की वाणी कपूर संग जोड़ी बनी है. फिल्म के गाने ट्रेंड कर रहे हैं. संजय भी खतरनाक विलेन के रोल में खौफ पैदा कर रहे हैं.
तो आप कितना तैयार हैं संजय दत्त को शुद्ध सिंह के रोल में देखने के लिए?