scorecardresearch
 

सलमान खान ने सेट पर डराया-कांपने लगे थे एक्ट्रेस के हाथ, बोली- थप्पड़ मारना था, वॉर्निंग दी थी...

इंदिरा कृष्णन ने 2003 में आई फिल्म तेरे नाम में निर्जरा (भूमिका चावला) की बड़ी बहन का किरदार निभाया था, जिसे सलमान खान एक आपत्तिजनक जगह से बचा कर लाते हैं. इंदिरा ने बताया कि हमें एक सीन फिल्माना था जहां मैं सलमान को चांटा मारती हूं.

Advertisement
X
इंदिरा कृष्णन. सलमान खान
इंदिरा कृष्णन. सलमान खान

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान अपनी यारी-दोस्ती और सेट पर मौज मस्ती के लिए खूब जाने जाते हैं. अक्सर उनके मजेदार किस्से किसी ना किसी आर्टिस्ट या एक्टर से सुनने को मिलते रहते हैं. फिल्म 'तेरे नाम' में सलमान खान के साथ काम कर चुकीं इंदिरा कृष्णन ने भी एक ऐसे ही मजेदार किस्से का जिक्र किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि एक सीन से पहले सलमान ने उन्हें डरा दिया था. 

सलमान को मारना था थप्पड़

इंदिरा कृष्णन ने 2003 में आई फिल्म तेरे नाम में निर्जरा (भूमिका चावला) की बड़ी बहन का किरदार निभाया था, जिसे सलमान खान एक आपत्तिजनक जगह से बचा कर लाते हैं. इंदिरा ने बताया कि हमें एक सीन फिल्माना था जहां मैं सलमान को चांटा मारती हूं. लेकिन इससे पहले सलमान ने उन्हें एक वॉर्निंग दी जिस वजह से वो काफी डर गईं. 

इंदिरा बोलीं- सलमान ने मुझसे ऐसे बात की ना कि मैं डर गई थी. उसने कहा थोड़ा सा भी लगा ना, इंदिरा, तो देखना मैं क्या करता हूं. मैं हंगामा मचा दूंगा. मैं फिर इतनी डर गई थी वो सीन शूट करने में. मेरे हाथ कांप रहे थे जब उसे थप्पड़ मारना था तो. लेकिन वो बहुत स्वीट इंसान है. मुझे उसके साथ काम कर के बहुत कम्फर्टेबल महसूस हुआ था. मुझे कहीं से भी ऐसा नहीं लगा कि मैं सलमान खान के साथ काम कर रही हूं. वो पूरा प्रैंकस्टर है.

Advertisement

अलग मूड में थे सलमान

तेरे नाम की शूटिंग के दौरान सलमान अलग ही मूड में रहते थे. इसका खुलासा एक्टर रवि किशन ने किया था. रवि फिल्म में पंडित का किरदार निभा रहे थे. उन्होंने बताया था कि सलमान शूट के दौरान इतने मूडी थे, और उनका किरदार राधे भी वैसा ही इंटेंस था. उस कैरेक्टर में सलमान लॉस्ट हो जाते थे. डायरेक्टर सतीश कौशिक भी यही चाहते थे. इसलिए मैं उनसे बहुत दूरी बना कर रखता था.  

तेरे नाम उस समय की बड़ी हिट फिल्मों में शुमार थी. फिल्म में एक्टर के साथ भूमिका चावला लीड रोल में थीं. फिल्म की कहानी-एक्टर का हेयर स्टाइल तक फैंस को खूब पसंद आया था. फैंस उनके हेयर स्टाइल को खूब कॉपी करते थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement