scorecardresearch
 

सलमान को नहीं पसंद अवॉर्ड, बोले- घर में दरवाजा रोकने के लिए होते हैं इस्तेमाल

अवॉर्ड शो की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान खान ने अवॉर्ड्स को लेकर अपने दिल की बात शेयर की. वो कहते हैं, अवॉर्ड शो में मैं हमेशा लॉस्ट रहता हूं. मैंने कभी भी अवॉर्ड्स में दिलचस्पी नहीं ली. आज तक नहीं हूं. मैं रिवॉर्ड में दिलचस्पी रखता है.

Advertisement
X
शाहरुख खान, सलमान खान
शाहरुख खान, सलमान खान

5 अप्रैल को बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान मुंबई में एक अवॉर्ड शो की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान ने हिंदी फिल्म और यंग एक्टर्स-डायरेक्टर्स पर बात की. बातचीत के दौरान भाईजान ने ये भी बताया कि एक बार उन्हें शाहरुख खान के साथ जबरदस्ती अवॉर्ड लेना पड़ा था. 

अवॉर्ड्स में नहीं सलमान को दिलचस्पी
अवॉर्ड शो की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान खान ने अवॉर्ड्स को लेकर अपने दिल की बात शेयर की. वो कहते हैं, 'अवॉर्ड शो में मैं हमेशा लॉस्ट रहता हूं. मैंने कभी भी अवॉर्ड्स में दिलचस्पी नहीं ली. आज तक नहीं हूं. मैं रिवॉर्ड में दिलचस्पी रखता है. फैंस से जो प्यार मिलता है. वही रिवॉर्ड है. लोग मेरी फिल्म और मुझे जो प्यार-सम्मान देते हैं. वो ही मेरे लिए सबसे बड़ा रिवॉर्ड है. हालांकि, मुझे ब्लैक लेडी (अवॉर्ड) से कोई दिक्कत नहीं है.'

आगे उन्होंने कहा, 'एक बार ये (ब्लैक लेडी) मेरे हाथ में आई थीं. शाहरुख खान के साथ जाकर मुझे जबरदस्ती लेना पड़ा, क्योंकि लोलो मेरे बगल में बैठी थीं और शाहरुख मुझे बुला रहा था. ये काफी अजीब हो गया था. जब दूसरी बार ये हुआ, तो मैंने कहा मैं ऐसे ही आऊंगा. अवॉर्ड वैगरह लेने नहीं आऊंगा. मुझे लगता है कि उस वक्त हेलन आंटी को किसी अवॉर्ड के लिए बुलाया था. तब मुझे स्टेज पर जाना पड़ा. इसलिए मैं कभी अवॉर्ड लेने के लिए एक्साइटेड नहीं हुआ. घर पर मैंने बहुत सारे अवॉर्ड्स देखे हैं और मेरे पिता के पास कोई काम नहीं था. वो कभी दरवाजा खराब हो जाता था, तो अवॉर्ड को स्टॉपर के लिए यूज करते थे. अगर कभी घर में रखने की जगह ना मिले, तो उन अवॉर्ड्स को दे देते थे.' 

सलमान खान का कहना है कि मुझे बस इतना अच्छा लगता है कि मैं आता हूं परफॉर्म करता हूं, लोगों को अच्छा लगता है या बुरा लगता है, जो भी है मैं उसमें ही खुश हूं.

Advertisement

सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ईद के मौके पर 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े लीड रोल में हैं. इसके अलावा राघव जुयाल, शहनाज गिल, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम और जस्सी गिल जैसे सितारे भी नजर आएंगे.

 

Advertisement
Advertisement