scorecardresearch
 

Saif-Kareena की जोड़ी 3 फ्लॉप फिल्मों के बाद फिर जोर आजमाने को तैयार, साथ में कर रहे फिल्म, ऐसी होगी कहानी

करीना ने प्रोजेक्ट कन्फर्म करते हुए ये भी बताया कि साथ में पिछली फिल्मों के रिकॉर्ड को देखते हुए भी शायद सैफ हिचकते थे, मगर इस बार वो राजी हैं. करीना ने कहा कि करियर के इस दौर पर में साथ काम करना 'फन' होगा, क्योंकि अब वो दोनों 'एक्टर्स के तौर पर भी ज्यादा कम्फर्टेबल हैं'.

Advertisement
X
करीना कपूर खान, सैफ अली खान
करीना कपूर खान, सैफ अली खान

बॉलीवुड कपल सैफ अली खान और करीना कपूर हमेशा से फैन्स का फेवरेट रहे हैं. अपने डेटिंग के दिनों से ही इस जोड़ी ने पॉप कल्चर में अलग जगह बनाई और शादी के बाद, अब इनके बच्चों को लेकर भी जनता में एक अलग ही क्रेज रहता है. रियल लाइफ में तो जनता इन्हें साथ देखना बहुत पसंद करती है, मगर बड़े पर्दे पर दोनों को एक साथ नजर आए एक दशक से ज्यादा हो चुका है.

आखिरकार अब इस जोड़ी के फैन्स के लिए अच्छी खबर ये है कि ये कपल जल्दी ही फिर से एक प्रोजेक्ट में साथ काम करने जा रहा है. करीना कपूर और सैफ अली खान ने खुद ये बात कन्फर्म की है और प्रोजेक्ट के बारे में डिटेल्स भी बताई हैं. 

करीना-सैफ ने कन्फर्म किया साथ में प्रोजेक्ट 
फिल्म कम्पेनियन के साथ एक इंटरव्यू में देते हुए करीना और सैफ ने इस प्रोजेक्ट का कन्फर्मेशन दिया. करीना ने कहा कि वो दोनों साथ में काम तो करना चाहते हैं, मगर कई बार एक्साइटिंग प्रोजेक्ट नहीं मिलते जो दोनों को बतौर एक्टर्स कुछ इंटरेस्टिंग लाकर दें. ऐसे में करीना ने प्रोजेक्ट कन्फर्म करते हुए ये भी बताया कि साथ में पिछली फिल्मों के रिकॉर्ड को देखते हुए भी शायद सैफ हिचकते थे, मगर इस बार वो राजी हैं.

Advertisement

करीना ने कहा, 'पहले ये कहते थे कि हमें साथ काम नहीं करना चाहिए. शायद ये इंटरेस्टिंग नहीं लगता (लोगों को) तो हमने साथ नहीं काम करना चाहिए, शायद टशन और एजेंट विनोद नहीं चलीं इसलिए. लेकिन मुझे लगता था कि अगर फिल्म अच्छी है तो लोग हमें साथ देखना चाहेंगे. अब हमें साथ में कुछ पसंद आया है.' उनकी बात आगे बढ़ाते हुए सैफ ने रिवील किया,'हम एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं जो इस फैक्ट पर बेस्ड है कि हम शादीशुदा हैं और कहानी में इससे ट्विस्ट करके दिखाने वाली है.'  

करीना ने कहा कि करियर के इस दौर पर  में साथ काम करना 'फन' होगा, क्योंकि अब वो दोनों 'एक्टर्स के तौर पर भी ज्यादा कम्फर्टेबल हैं'. उनकी बात पर मजाक करते हुए सैफ ने कहा, 'इस बार मैं बहुत अच्छी एक्टिंग करूंगा, मैंने ये तय कर लिया है.'

फिल्म के शूट पर करीना से अलग रहेंगे सैफ 
करीना के साथ अपने प्रोजेक्ट को लेकर सैफ बहुत एक्साइटेड नजर आए. उन्होंने एक बहुत दिलचस्प और मजेदार आईडिया भी करीना को दिया. सैफ ने कहा, 'जब ये फिल्म बनेगी तो मुझे शायद आपके साथ नहीं रहना चाहिए, मुझे शायद एक अलग कमरे में रहना चाहिए, वरना ये बहुत ज्यादा हो जाएगा. हमें रोमांस करने का मौका मिलेगा, हम सेट्स पर मिलेंगे और कहेंगे 'हाय!' मुझे ये आईडिया पसंद आ रहा है, कि भले दूर नहीं घर में ही कम से कम अलग कमरा लेकर रहा जाए.'

Advertisement

करीना-सैफ ने कहा कि वो जल्द ही ये प्रोजेक्ट अनाउंस करेंगे. बता दें, इससे पहले इन दोनों टैलेंटेड एक्टर्स ने अपने डेटिंग के फेज में 'टशन', 'कुर्बान' और 'एजेंट विनोद' में काम किया है. मार्च 2012 में 'एजेंट विनोद' रिलीज हुई थी और इसी साल अक्टूबर में इस खूबसूरत कपल ने शादी की थी. यानी शादी के बाद से सैफ-करीना ने एक भी फिल्म में साथ काम नहीं किया है. अब ये देखने का इंतजार सभी को रहेगा कि इनका अगला प्रोजेक्ट क्या है और इस बार इनकी जोड़ी बड़े पर्दे पर क्या कमाल करती है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement