एंटरटेनमेंट की दुनिया के लिए ये हफ्ता काफी रोमांच भरा बीता. इस हफ्ते की शुरुआत करण जौहर की मोस्ट अवेटिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के टीजर रिलीज होने से हुई थी. इसके बाद कंगना रनौत की 'इमरजेंसी', टीवीएफ की फेमस सीरीज 'एस्पिरेंट्स' का स्पिन ऑफ 'संदीप भैया' और अन्य बड़े-छोटे प्रोजेक्ट्स के टीजर-ट्रेलर भी इस हफ्ते रिलीज हुए. डालिए हमारी लिस्ट पर नजर और देखिए हफ्तेभर में रिलीज हुए फिल्मों और वेब सीरीज के टीजर और ट्रेलर.
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की मल्टी स्टारर फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का टीजर इस हफ्ते आया है. इस टीजर में आप जोड़ी को रोमांस करते देखा सकते हैं. ग्रैंड स्टार कास्ट और सेट्स से सजे इस टीजर से फैंस के दिलों में हलचल मचा दी. इसी के साथ फैंस और भी ज्यादा बेसब्री से फिल्म का इंतजार करने लगे.
इमरजेंसी
कंगना रनौत जल्द ही अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' के साथ बड़े पर्दे पर छा जाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान करते हुए एक टीजर शेयर किया है. टीजर में कंगना को एक बार फिर इंदिरा गांधी के अवतार में देखा गया. फिल्म 24 नवंबर को रिलीज होगी.
तरल
एक्ट्रेस हुमा कुरैशी की फिल्म 'तरला' का ट्रेलर भी इसी हफ्ते रिलीज हुआ. इस ट्रेलर में आप तरला दलाल के एक सिंपल और साधारण होम मेकर से आइकॉनिक शेफ बनने की कहानी दिखाई गई. ये जानी-मानी शेफ तरला दलाल की बायोपिक है. 'तरला' फिल्म 7 जुलाई को आएगी.
सार्जें
रणदीप हुड्डा जियो सिनेमा पर अपनी फिल्म लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म का नाम 'सार्जेंट' है. फिल्म रणदीप सार्जेंट निकोलस शर्मा की भूमिका निभा रहे हैं, जिसे एक लड़की की मौत के बारे में पता चलता है. निक को शक है कि ये लड़की अचानक नहीं मरी बल्कि उसकी हत्या हुई है. इसी कहानी से पर्दा उठाने की कोशिश वो करता है और उसके सामने कई मुश्किलें आती हैं. ये 30 जून को रिलीज होगी.
नीयत
राम कपूर और विद्या बालन स्टारर ये फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री है. इस फिल्म की कहानी में आशीष कपूर नाम के शख्स की बर्थडे पार्टी में एक हादसा होता है जो उस पार्टी में मौजूद सभी लोगों की जिंदगी बदलकर रख देता है. ये फिल्म 7 जुलाई को रिलीज होगी.
संदीप भैया
टीवीएफ की फेमस सीरीज 'एस्पिरेंट्स' का स्पिन ऑफ आने जा रहा है. शो में दर्शकों के फेवरेट किरदार संदीप भैया की जिंदगी की कहानी को दिखाया जाएगा.
स्पाई
तेलुगू स्टार निखिल सिद्धार्थ की फिल्म 'कार्तिकेय 2' ने पिछले साल हिंदी में शानदार बिजनेस किया था. बेहद कम थिएटर्स में रिलीज होने के बाद, जनता की डिमांड पर निखिल की फिल्म को ज्यादा थिएटर्स में जगह मिली. जनता को 'कार्तिकेय 2' तो पसंद आई ही, निखिल का काम भी बहुत सराहा गया. हिंदी में अपने फैन बेस को देखते हुए निखिल के अगले सभी प्रोजेक्ट्स पैन इंडिया रिलीज के लिए तैयार किए गए हैं. अब उनकी नई फिल्म 'स्पाई' का ट्रेलर आ गया है जिसे देखने के बाद 'कार्तिकेय 2' से उनकी फैन बनी जनता जरूर थिएटर्स का रुख करेगी.