scorecardresearch
 

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने थिएटर्स में जमाया माहौल, दूसरे दिन फिल्म ने की जबरदस्त कमाई!

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई. पहले दिन फिल्म की कमाई उम्मीदों के हिसाब से थोड़ी कम रही. लेकिन दूसरे दिन फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बहुत तगड़ा जंप मिला है. आंकड़े बता रहे हैं कि ये लव स्टोरी जनता को खूब भा रही है.

Advertisement
X
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट

करण जौहर ने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से 7 साल बाद बतौर डायरेक्टर वापसी की है. उनकी पिछली फिल्म रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय स्टारर 'ऐ दिल है मुश्किल' थी. 'कुछ कुछ होता है' से डायरेक्शन का सफर शुरू करने वाले करण का अपना एक खास फिल्मी स्टाइल है. ये स्टाइल और लव स्टोरीज के लिए करण का प्यार अब 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के साथ वापस लौटा है. 

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई. सॉलिड स्टारकास्ट, दमदार बजट और करण जौहर का स्पेशल टच लेकर आई इस फिल्म के लिए फैन्स, अनाउंसमेंट के बाद से ही बहुत एक्साइटेड थे. फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग सोमवार से शुरू हुई और रिलीज से पहले इसकी सॉलिड एडवांस बुकिंग हुई.

हालांकि, पहले दिन 'रॉकी और रानी के प्रेम कहानी' को बॉक्स ऑफिस पर वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला जिसकी उम्मीद की जा रही थी. मगर अब रिपोर्ट्स बता रही हैं कि शनिवार से जनता ने फिल्म पर प्यार बरसाना शुरू कर दिया है. दूसरे दिन 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के कलेक्शन में तगड़ा जंप आया है. 

दूसरे दिन जमकर बढ़ी कमाई 
रणवीर-आलिया की फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 11.10 करोड़ रुपये का ओपनिंग कलेक्शन किया. माना जा रहा था कि पहले दिन 'रॉकी और रानी' का कलेक्शन 13 से 15 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है. लेकिन फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन थोड़ा फीका रहा. अब शनिवार की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स आने लगी हैं. अनुमान इशारा कर रहे हैं कि 'रॉकी और रानी' की कमाई में शनिवार को 45% से ज्यादा जंप आया है. 

Advertisement

रिपोर्ट्स की मानें तो शनिवार को 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने बॉक्स ऑफिस पर 16 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया है. रिलीज के बाद से ही फिल्म को जनता से सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और रिव्यूज में भी इसे काफी तारीफें मिली हैं. इन तारीफों और पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ का असर फिल्म की दूसरे दिन की कमाई पर नजर आ रहा है. 

सॉलिड होगा वीकेंड, लेकिन क्या काफी होगी कमाई?
रणवीर और आलिया की फिल्म ने अब दो दिन में 27 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है. रविवार को फिल्म की कमाई में थोड़ा और जंप आने की उम्मीद की जा रही है. 'रॉकी और रानी' का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 45 करोड़ रुपये के करीब रहने वाला है. अगर सोशल मीडिया पर जनता से मिल रही तारीफें अपना कमाल दिखाती हैं तो सोमवार से फिल्म थिएटर्स में सॉलिड कलेक्शन करेगी जो इसके हिट होने के लिए बहुत जरूरी है. 

रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का बजट करीब 178 करोड़ रुपये है. ऐसे में फिल्म को लंबा समय बिताने की जरुरत है. लेकिन 11 अगस्त से ही थिएटर्स में एक से बढ़कर एक दमदार फिल्में आने लगेंगी. ऐसे में करण की फिल्म के पास दमदार कमाई करने के लिए सिर्फ दो हफ्ते का समय है. देखते हैं, 'रॉकी और रानी' बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करती है.  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement