scorecardresearch
 

मौत के मुंह से बाहर आईं Rashmika Mandanna, फ्लाइट की हुई एमरजेंसी लैंडिंग, बयां किया डर

रश्मिका मुंबई से हैदराबाद जा रही थीं. लेकिन बीच में ही फ्लाइट में कुछ खराबी आई. इसके बाद फ्लाइट की एमरजेंसी लैंडिंग कराकर उन्हें दूसरी फ्लाइट में सभी पैसेंजर्स के साथ हैदराबाद भेजा गया. रश्मिका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक्ट्रेस श्रद्धा दास संग एक फोटो शेयर की और लिखा- 'सिर्फ आपकी जानकारी के लिए, इस तरह हम आज मौत से बच गए...'

Advertisement
X
रश्मिका मंदाना
रश्मिका मंदाना

बॉलीवुड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ एक शॉकिंग हादसा होते होते रह गया. एक्ट्रेस बाल बाल बची हैं. ये इन्फॉर्मेशन उन्होंने खुद शेयर की. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बताया कि वो मौत से बच गईं. हालांकि जिस फ्लाइट से वो जा रही थीं उसके स्पोक्स पर्सन का कुछ और ही कहना है. पायलट के मुताबिक इतना कुछ नहीं था जितना कि रश्मिका ने जताया. लेकिन हां फ्लाइट में कुछ दिक्कत जरूर थी, जिसे समय रहते चेक कर लिया गया. 

रश्मिका को हुआ मौत का एहसास

दरअसल, रश्मिका मुंबई से हैदराबाद जा रही थीं. लेकिन बीच में ही फ्लाइट में कुछ खराबी आई. इसके बाद फ्लाइट की आपातकाल लैंडिंग कराकर उन्हें दूसरी फ्लाइट में सभी पैसेंजर्स के साथ हैदराबाद भेजा गया. रश्मिका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की और लिखा- 'सिर्फ आपकी जानकारी के लिए, इस तरह हम आज मौत से बच गए...' फोटो में रश्मिका रिलीफ के साथ स्माइल करती दिख रही हैं. उन्होंने ब्लैक टॉप पहना है, और आगे की ओर शेड्स लटकाया हुआ है. फ्लाइट में उनके साथ साउथ एक्ट्रेस श्रद्धा दास भी मौजूद थीं. दोनों ही फोटो में फ्लाइट के अंदर पोज करती दिखीं. वैसे तो रश्मिका सेफ हैं, लेकिन उनकी ये फोटो देख फैंस के बीच हलचल मच गई. हर कोई उनकी बेहतर सेहत की दुआ मांगता दिखा. 

Advertisement
रश्मिका मंदाना के साथ श्रद्धा दास

दूसरी फ्लाइट से रवाना हुईं रश्मिका
 
रश्मिका जिस विस्तारा फ्लाइट में मौजूद थीं, उसकी एमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी. एयरलाइन कंपनी के स्पोक्स पर्सन ने कहा- उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद, 17 फरवरी 2024 को मुंबई से हैदराबाद तक चलने वाली विस्तारा की फ्लाइट UK531 में एक तकनीकी खराबी का पता चला. एहतियाती कदम उठाते हुए, स्टैंडर्ड ओपरेटिंग प्रोसिजर के तहत, पायलटों ने वापस लौटने का फैसला किया और फ्लाइट को छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, मुंबई पर सुरक्षित रूप से लैंड किया. फ्लाइट को फिर से उड़ान भरने के लिए पहले उस प्लेन की जरूरी जांच की गई. इस बीच, एक वैकल्पिक एयरक्राफ्ट की व्यवस्था की गई, जो हैदराबाद जाने के लिए कुछ ही देर बाद रवाना हो गया. कस्टमर्स को कोई तकलीफ ना हो, उन्हें समय पर खाना पानी मिल जाए, सभी असुविधा को कम करने के लिए सभी कोशिश किए गए. हमें अपने पैसेंजर्स को हुई हर असुविधा के लिए खेद है. विस्तारा में, हमारे ग्राहकों और क्रू की सुरक्षा हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. 

रश्मिका मंदाना हाल ही में रणबीर कपूर के साथ एनिमल फिल्म में दिखी थीं. फिल्म में उनके साथ बॉबी देओल, अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी भी अहम रोल में थे. फिल्म में रणबीर संग उनकी केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement