डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' की हर ओर चर्चा है. दर्शक फिल्म के ट्रेलर और रिलीज का बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं. इसमें सनी देओल, रणबीर कपूर और साउथ फिल्म एक्ट्रेस साई पल्लवी लीड रोल में नजर आने वाली हैं. फिल्म दो हिस्सों में रिलजी होगी. पहली इंस्टॉल्मेंट साल 2026 में रिलीज होगी और दूसरी का अभी समय कुछ फाइनल नहीं है.
'रामायण' की कास्टिंग
पहले इस फिल्म में कास्टिंग को लेकर काफी चर्चाएं हुई थीं. कौन, किसका रोल अदा करने वाला है, इसके बारे में काफी बातें बनी थीं. कई नाम सामने भी आए थे. कहा जा रहा था कि रावण का रोल KGF स्टारर यश निभाएंगे, लेकिन फिर उन्होंने इस प्रोजेक्ट से अपना हाथ पीछे खींच लिया. रणबीर कपूर फिल्म में 'राम' का किरदार अदा करते दिखेंगे. वहीं, साई पल्लवी 'सीता' के रोल में नजर आएंगी. सनी देओल 'हनुमान' बने हैं.
श्रीनिधि होतीं 'सीता'
हाल ही में सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में साउथ एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी ने बताया कि 'सीता' का रोल वो करने वाली थीं. लेकिन बात नहीं बन पाई. श्रीनिधि ने कहा- आप सभी जानते हैं कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. हां, मैं मेकर्स से मिली थी और मैंने स्क्रीन टेस्ट भी दिया था. मुझे याद है मैंने 3 सीन्स के लिए अच्छी तरह तैयारी भी कर ली थी. मेकर्स को भी वो पसंद आए थे. उन्होंने तारीफ की थी. पर फिर बात नहीं बन पाई. साई पल्लवी को इस रोल के लिए कन्फर्म कर लिया गया.
HIT 3 के प्रमोशन्स में व्यस्त श्रीनिधि ने कहा- मुझे पता चला था कि यश इस फिल्म का हिस्सा होने वाले हैं. उस दौरान KGF 2 रिलीज हुई थी. हम दोनों की जोड़ी काफी हिट रही थी. लोगों को काफी पसंद भी आई थी. फिर करीब रिलीज के एक या दो महीने के बाद रामायण के ऑडिशन्स शुरू हो गए. मैंने सोचा कि यश 'रावण' बनेंगे और मैं 'सीता' को कहीं लोगों को अपोजिट में जोड़ी पसंद आए या नहीं.
"मुझे लगता है कि साई पल्लवी इस रोल के लिए काफी अच्छी च्वॉइस हैं. फिल्म में 'सीता' के किरदार में मैं उन्हें देखना पसंद करूंगी. मैं वैसे भी हमेशा कहती हूं कि अगर कोई चीज आपको मिलती है तो अच्छी होती है, लेकिन अगर नहीं मिलती तो शायद कुछ और अच्छा होने की उम्मीद होती है."
बता दें कि श्रीनिधि जल्द ही नानी के साथ HIT 3 में नजर आने वाली हैं. फिल्म 1 मई को रिलीज हो रही है. ये हिंदी में डब होकर भी रिलीज होगी.