scorecardresearch
 

Alia Bhatt Chooda Ceremony: क्यों नहीं हुई आलिया भट्ट की चूड़ा सेरेमनी? सामने आई बड़ी वजह

पंजाबी वेडिंग में चूड़ा सेरेमनी काफी अहम मानी जाती है. पर आलिया की शादी में चूड़ा सेरेमनी नहीं की गई. ये जानने के बाद मन में सवाल आ रहा होगा कि क्यों? चलिये अब जवाब भी जान लेते हैं.

Advertisement
X
आलिया भट्ट, रणबीर कपूर
आलिया भट्ट, रणबीर कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रणबीर की हुईं आलिया
  • आलिया ने नहीं फॉलो किया पंजाबी कल्चर

शादी भले ही आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने की है, लेकिन इनकी खुशियों का जश्न हर ओर हो रहा है. कल से लेकर अब तक सोशल मीडिया पर सिर्फ कपल की वेडिंग फोटोज और वीडियोज दिखाई दे रहे हैं. इस बीच रणबीर आलिया की वेडिंग से जुड़ी बहुत सी खबरें भी सामने आ रही हैं. लेटेस्ट रिपोर्ट में आलिया के चूड़ा सेरेमनी ना होने की वजह भी सामने आई है. 

क्यों नहीं हुई चूड़ा सेरेमनी?
पंजाबी वेडिंग में चूड़ा सेरेमनी काफी अहम मानी जाती है. पर आलिया की शादी में चूड़ा सेरेमनी नहीं की गई. ये जानने के बाद मन में सवाल आ रहा होगा कि क्यों? चलिये अब जवाब भी जान लेते हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया भट्ट की वेडिंग में चूड़ा सेरेमनी ना किये जाने की सबसे बड़ी वजह उनका हॉलीवुड डेब्यू है. 

मंगलसूत्र-कलीरों में बना नंबर 8, ब्लाउज में बनवाई तितलियां, आलिया के वेडिंग लुक को किया नोट?

आलिया भट्ट जल्द ही हॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. वहीं चूड़ा सेरेमनी होने के बाद दुल्हन को कम से कम 40 दिन से लेकर एक साल तक चूड़ा पहनना होता है. ऐसे में अगर आलिया पंजाबी रीति-रिवाजों को फॉलो करते हुए चूड़ा सेरेमनी रखतीं, तो लगभग 40 दिनों तक चूड़ा पहनकर ही रहना पड़ता, जो कि फिल्म की शूटिंग के दौरान पहनना संभव नहीं था. बस इसलिये वो रणबीर की फैमिली के कल्चर को फॉलो नहीं कर पाईं. 

Advertisement

कहां से कॉपी किए गए बॉलीवुड की इन एक्ट्रेस के ब्राइडल लुक, जानकर होगी हैरानी

वास्तु में लिये फेरे
आलिया और रणबीर ने डेस्टिनेशन वेडिंग करने के बजाये अपने घर पर ही फेरे लेकर जन्मों का साथ निभाने का वादा किया. आलिया ने अपने वेडिंग डे पर सब्यसाची की डिजाइन की हुई हैंडवुवन आइवरी ओरगेंजा साड़ी पहनी थी, जिसमें वो बेहद कमाल लग रही थीं. परिवार और चंद करीबियों के बीच शांति से शादी हुई. आलिया-रणबीर ने बता दिया कि सादगी में ही खूबसूरती है. बाकी सब तो मोह माया है जी. 

Advertisement
Advertisement