राखी सावंत एंटरटेनमेंट जगत का वो नाम है जिन्होंने अपनी दिलकश अदाओं से ही नहीं बल्कि अपनी ईमानदारी और व्यवहार से भी लोगों के दिल में जगह बनाई है. उन्होंने जिंदगी की हर मुश्किल के बावजूद दुनिया के सामने मजबूती से खुद को पेश किया है. ऐसे में उनके बारे में अच्छा लिखना तो बनता है. ट्विंकल खन्ना ने अपने पेज 'Tweak India' पर ऐसी ही एक आर्टिकल साझा की है. उन्होंने इस आर्टिकल का छोटा सा क्लिप ट्वीक इंडिया के इंस्टाग्राम पेज पर भी शेयर किया है.
ट्विंकल ने अपने पेज पर की राखी की तारीफ
ट्वीक इंडिया के इंस्टा पेज पर ट्विंकल ने एक क्लिप शेयर की जिसमें एक्ट्रेस के बारे में कई अच्छी बातों का जिक्र किया गया था. 'इतने सालों में जिस तरह का सार्वजनिक उपहास राखी सावंत ने सहा, इतने में तो मैं जमीन में गड्ढा खोदकर कहीं छिप जाती. पर जब आप एक जोक में होते हैं तो आपको शर्मिंदगी नहीं होती.'
टाइगर श्रॉफ ने पेरेंट्स के लिए खरीदा आलीशान घर, बोले- मेरे मम्मी-पापा मेरी दुनिया हैं
राखी ने ट्विंकल को कहा शुक्रिया
इस पोस्ट पर राखी ने ट्विंकल को धन्यवाद देते हुए लिखा 'बहुत बहुत धन्यवाद ट्विंकल खन्ना जी और Tweak India. ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है. ट्विंकल खन्ना जी आपने इतना कीमती समय निकालकर मेरे बारे में इतनी अच्छी बातें लिखी हैं...मैं हमेशा से ही वन वुमन आर्मी बनकर अपने लिए लड़ी हूं...उस जगह पर जहां मेरी हंसी उड़ाई जाती थी, मुझे गालियां दी जाती थी, फिर भी मैं डटी रही.'
'आज मुझे खुदपर गर्व है और मैं अपनी और अपने परिवार की देखभाल कर सकती हूं. मैंने अपनी सभी मुश्किलों को दूसरों की जिंदगी में खुशी और एंटरटेनमेंट के साथ पार कर लिया है. मैं श्योर हूं कि ट्विंकल खन्ना जैसा विनम्र बनना बहुत मुश्किल है और राखी सावंत जैसा बनने के लिए अपने दिल को मजबूत रखना बहुत जरूरी है.'
देसी गर्ल हैं प्रियंका चोपड़ा, पसंद है 'Pan Pasand', राजकुमार के बर्थडे पर शेयर किया वीडियो
बता दें ट्वीक इंडिया, ट्विंकल खन्ना द्वारा स्थापित वो पेज है जिसमें वे महिलाओं को उनकी सेहत, फिटनेस, पेरेंटिंग, करियर, रिलेशनशिप्स समेत कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर मदद करती हैं. राखी सावंत के बारे में भी ऐसी ही एक पोस्ट उन्होंने लिखी थी.