scorecardresearch
 

BB OTT में निया शर्मा की हुई धमाकेदार एंट्री, पहले दिन ही बनीं 'बॉस लेडी'

निया शर्मा ने शो में एंट्री करते ही अपनी छाप छोड़नी शुरू कर दी है. बिग बॉस ने निया को घर की नई बॉस लेडी बना दिया है. अब बॉस लेडी बनकर निया घरवालों से किस तरह काम करवाएंगी और घर में पहले से बने कनेक्शन्स के बीच किस तरह अपनी जगह बनाएंगी, ये देखना काफी दिलचस्प होगा. 

Advertisement
X
निया शर्मा
निया शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • निया की हुई बीबी ओटीटी में एंट्री
  • बॉस लेडी बनीं निया
  • निया की एंट्री से फैंस एक्साइटेड

फैंस का इंतजार खत्म हो गया है. टीवी की मोस्ट सिजलिंग और ग्लैमरस एक्ट्रेस निया शर्मा की बिग बॉस ओटीटी के घर में धमाकेदार एंट्री हो गई है. निया की एंट्री से शो में अब जबरदस्त ड्रामा और ग्लैमर का तड़का लगना तो तय है. फैंस के लिए फियरलेस निया के बेबाक अंदाज को लाइव देखना बेहद इंटरेस्टिंग होने वाला है. 

'बॉस लेडी' बनीं निया
निया शर्मा ने शो में एंट्री करते ही अपनी छाप छोड़नी शुरू कर दी है. बिग बॉस ने निया को घर की नई बॉस लेडी बना दिया है. अब बॉस लेडी बनकर निया घरवालों से किस तरह काम करवाएंगी और घर में पहले से बने कनेक्शन्स के बीच किस तरह अपनी जगह बनाएंगी, ये देखना काफी दिलचस्प होगा. 

निया शर्मा की बीबी में एंट्री

टॉप सेक्सी वुमेन में शुमार, एक्ट्रेस संग किया लिपलॉक, अब बिग बॉस का टेंपरेचर हाई करेंगी निया शर्मा 

ग्लैमरस लुक में निया ने की बीबी ओटीटी में एंट्री
अपने फैशन सेंस के लिए पॉपुलर निया ने शो में भी ग्लैमरस एंट्री की है. निया बिग बॉस के घर में गोडल्ड कलर की डीप नेकलाइक और थाई हाई स्लिट ड्रेस में पहुंची हैं. निया का मेकअप उनके आउटफिट को कॉम्प्लिमेंट कर रहा है. हेयर स्टाइल की बात करें तो निया ने अपने बालों को कर्ली लुक देकर ओपन ही रखा है. 

Advertisement
निया शर्मा की बीबी में एंट्री

राकेश की पॉकेट में दिव्या की 'Lip Balm' देख नाराज हुईं शमिता, बोलीं- मेरे पास मेकअप नहीं है क्या? 

निया के आने से पलटेगा बिग बॉस का गेम?
निया ने जिस तरह अपने वीडियो में कहा था कि वो बिग बॉस के घर में तबाही मचाने जा रही हैं, तो ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि निया के शो में आने से शो में स्पाइसी तड़का तो लगेगा ही, लेकिन बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स का गेम प्लान भी पलट सकता है. बिग बॉस के घर में लड़के कम हैं और लड़कियां ज्यादा. अब ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि निया के लिए कौन अपने कनेक्शन को तोड़कर बाजी पलटता है.

 

Advertisement
Advertisement