scorecardresearch
 

टाइगर श्रॉफ ने पेरेंट्स के लिए खरीदा आलीशान घर, बोले- मेरे मम्मी-पापा मेरी दुनिया हैं

टाइगर ने कहा- घर, तब घर लगता है जब पेरेंट्स मेरे साथ होते हैं. मेरे लिए घर का साइज मेटर नहीं करता. जहां मेरे पेरेंट्स हैं वही मेरा घर है. वो मेरी दुनिया हैं. मैं हमेशा प्रार्थना करता हूं कि मैं कभी ऐसा कुछ ना करूं कि मैं उन्हें निराश कर दूं.

Advertisement
X
टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टाइगर श्रॉफ ने लिया नया घर
  • पेरेंट्स को मानते हैं अपनी दुनिया
  • हिट है टाइगर श्रॉफ की डांसिंग स्टाइल

एक्टर टाइगर श्रॉफ ने फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ये फिल्म 2014 में रिलीज हुई थी. इन सालों में टाइगर ने खुद को इंडस्ट्री में प्रूव किया है. उनकी बागी सीरीज काफी हिट रही है. ऋतिक रोशन संग वॉर को तो जबरदस्त सफलता हासिल हुई. टाइगर को अपनी डांसिंग स्किल और स्टंट के लिए पहचाना जाता है. वो फिटनेस फ्रीक हैं. हाल ही में टाइगर ने अपने पेरेंट्स के लिए आलीशान 8 BHK घर खरीदा है. इस बारे में एक्टर ने बात की है. 
  
पेरेंट्स मेरी दुनिया- टाइगर श्रॉफ

freepressjournal से बातचीत में टाइगर ने कहा- घर, तब घर लगता है जब पेरेंट्स मेरे साथ होते हैं. मेरे लिए घर का साइज मेटर नहीं करता. जहां मेरे पेरेंट्स हैं वही मेरा घर है. वो मेरी दुनिया हैं. मैं जो भी करता हूं, उन्हें मुझ पर गर्व महसूस करवाने के लिए करता हूं. मैं हमेशा प्रार्थना करता हूं कि मैं कभी ऐसा कुछ ना करूं कि मैं उन्हें निराश कर दूं. मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं कि मैं अपने पेरेंट्स के लिए एक घर खरीद पाया. मेरे एक्टर बनने से पहले से ही ये मेरी लिस्ट में था.

जब अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर को प्रोड्यूसर ने दी सलाह, इंटरव्यू में बेवकूफ दिखो

मुंबई में बढ़े कोविड केस तो बोलीं अनुष्का- दूसरों के बारे में सोचो, मास्क तो पहनो

हाल ही में जैकी श्रॉफ ने बताया कि ये घर आपने अपनी मां के लिए लिया है, इस सवाल के जवाब में टाइगर ने कहा- पापा काफी कूल और कैजुअल होने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन वो भी नए घर को लेकर उतने ही एक्साइटेड हैं, जितनी की मां. ये मेरे पेरेंट्स और बहन दोनों के लिए बराबर महत्पूर्ण है. 
 

 

Advertisement
Advertisement