एंटरटेनमेंट की दुनिया की ड्रामा क्वीन राखी सावंत को खबरों में बने रहने के लिए किसी खास मौके की जरूरत नहीं होती है. एक समय था जब राखी का स्टाइल और उनकी अदाओं की चर्चा हर तरफ थी. आज भी उनका ये जलवा बरकरार है. अपने इस ग्लैमर को राखी ने एक बार फिर दुनिया के सामने पेश किया है. उन्होंने पिंक बिकिनी में अपनी बोल्डनेस का परिचय दिया है.
राखी सावंत ने पिंक बिकिनी पहन पूल किनारे कोल्ड ड्रिंक पीते अपनी फोटोज साझा की हैं. इनमें वे अपनी कमर पर बने टैटूज को फ्लॉन्ट करती देखी जा सकती हैं. उन्होंने अपने बिकिनी लुक को मैचिंग नेकपीस और गुलाबी फूल के साथ कंप्लीट किया है.
मॉर्डन ब्राइडल लुक में Jannat Zubair की दिलकश अदाएं, फैंस बोले- गॉर्जियस
फोटो के कैप्शन में राखी ने कही ये बात
स्विमिंग पूल है, सही कपड़े हैं और सटीक मौसम भी, लेकिन राखी पूल में उतरी नहीं. उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा- 'स्विमिंग मोड, प्रयत्न'. राखी के कैप्शन से एक बात तो साफ है कि वे अभी स्विमिंग की कोशिश कर रही हैं. राखी के चाहने वालों ने एक्ट्रेस की इस तस्वीर पर ढेर सारे हार्ट इमोजी के साथ उन्हें प्यार भेजा है.
फैमिली संग गोवा वेकेशन पर समीरा रेड्डी, स्ट्रैपलेस मोनोकनी में आईं नजर
AAP नेता को राखी का जवाब
पिछले दिनों राखी सावंत राजनैतिक बयान को लेकर चर्चा में थीं. दरअसल, आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब की सियासत का राखी सावंत कह दिया था. इसपर राखी भड़क गई थीं. उन्होंने राघव चड्ढा को सख्त लहजे में जवाब दिया- मुझसे और मेरे नाम से दूर रहो. जो मिस्टर चड्ढा हो ना, मेरा नाम लोगे ना तो तुम्हारा चड्ढा उतार दूंगी. अभी मैं ट्रेंडिंग में हूं.