इंटरनेट सेंसेशन जन्नत जुबैर को सोशल मीडिया क्वीन कहा जाता है. पॉपुलैरिटी के मामले में जन्नत बॉलीवुड सेलेब्स को टक्कर देती हैं. इंस्टाग्राम पर जन्नत के 34 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. जन्नत के फोटोज और खासकर उनके रील वीडियोज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर छाए रहते हैं.
जन्नत जुबैर के लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. नई तस्वीरों में जन्नत मॉडर्न ब्राइडल लुक में नजर आ रही हैं. तस्वीरों में जन्नत का लुक किसी अप्सरा की तरह लग रहा है.
नए ब्राइडल लुक के फोटोज में जन्नत गेल्डन-ब्राउन हैवी लहंगा-चोली में नजर आ रही हैं. लहंगा के साथ जन्नत ने हैवी नेकपीस भी कैरी किया है.
आंखों में डार्क काजल के साथ स्मोकी आई मेकअप और न्यूड लिपस्टिक में जन्नत बेहद गॉर्जियस लग रही हैं. जन्नत ने अपने बालों को कर्ली लुक देकर ओपन ही रखा है.
जन्नत हर तस्वीर में अलग-अलग पोज देते हुए नजर आ रही हैं. जन्नत की दिलकश अदाएं और उनका कातिलाना अंदाज फैंस के दिलों को जीत रहा है. फैंस जन्नत के फोटोज पर कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफ कर रहे हैं और उन्हें गॉर्जियस बता रहे हैं.
बता दें कि जन्नत ने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में की थी. जन्नत जुबैर ने 2010 में सीरियल दिल मिल गए से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उन्हें पहचान सीरियल काशी: अब ना रहेगा तेरा कागज कोरा से मिली. इसके बाद जन्नत सीरियल फुलवा में नजर आई थीं.
जन्नत का जो सीरियल अभी तक याद किया जाता है, वह था तू आशिकी. इस सीरियल में जन्नत ने पंक्ति शर्मा के किरदार को निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया था.
जन्नत के इंस्टाग्राम पर अपने भाई अयान संग रील वीडियो वायरल रहते हैं. जन्नत अपने भाई संग खास बॉन्ड शेयर करती हैं. अक्सर ही जन्नत को उनके भाई संग मस्ती करते हुए देखा जाता है.