scorecardresearch
 

Radhe Shyam: पूजा हेगड़े से नाराज हैं प्रभास! प्रोड्यूसर्स ने बताया क्या है सच

चर्चा थी कि प्रभास फिल्म के सेट पर पूजा के गैर पेशेवर बर्ताव के कारण खफा थे. कहा जा रहा था कि वे पूजा के एटीट्यूड और देर से आने की आदत के कारण नाराज थे और एक्ट्रेस से बात नहीं कर रहे थे. फिल्म के हीरो और हीरोइन के बीच ऐसी तनातनी की खबर ने फैंस को झटका दिया था.

Advertisement
X
राधे श्याम पोस्टर
राधे श्याम पोस्टर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रभास-पूजा की अपकमिंग फिल्म है राधे श्याम
  • दोनों एक्टर्स के बीच अनबन की थी खबर
  • फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने दी सफाई

साउथ सुपरस्टार प्रभास और एक्ट्रेस पूजा हेगड़े की फिल्म राधे श्याम का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कुछ समय पहले ही कृष्ण जन्माष्टमी पर फिल्म के निर्माताओं ने इसका नया पोस्टर रिलीज किया था. पोस्टर में प्रभास और पूजा की रोमांट‍िक जोड़ी किसी का भी दिल जीत लेगी. लेक‍िन रील लाइफ के इस कपल की रियल लाइफ में अनबन की चर्चा है. 

चर्चा थी कि प्रभास फिल्म के सेट पर पूजा के गैर पेशेवर बर्ताव के कारण खफा थे. रिपोर्ट के अनुसार वे पूजा के एटीट्यूड और देर से आने की आदत के कारण नाराज थे और एक्ट्रेस से बात नहीं कर रहे थे. फिल्म के हीरो और हीरोइन के बीच ऐसी तनातनी की खबर ने फैंस को सरप्राइज कर दिया था. हालांकि अब इन खबरों को अफवाह बताते हुए UV Creations ने एक आध‍िकार‍िक बयान जारी किया है. UV Creations का कहना है कि प्रभास और पूजा के बीच सब कुछ ठीक है.   

Kiara Advani: सात साल नौ किरदार, कुछ ऐसा रहा 'कबीर सिंह' की 'प्रीति' का दर्शकों पर जादू

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Prabhas (@actorprabhas)

सेट पर देर से आती थीं पूजा 

बयान के मुताबिक अनबन की खबरें बिना आधार के ऐसे ही फैलाई गई झूठी खबरे हैं. वे दोनों ही एक्टर्स एक दूसरे की काफी इज्जत करते हैं. इसके अलावा रिपोर्ट्स थी कि पूजा हेगड़े सेट पर अपने शूट के लिए देरी से आती हैं. इसपर भी फिल्म के निर्माताओं ने कहा कि पूजा बहुत पंक्चुअल हैं और हमेशा समय पर आती हैं. 

Advertisement

रणवीर सिंह ने फ्लॉन्ट किए 6 पैक ऐब्स, शावर में नहाते शेयर की फोटोज, वायरल

अगले साल संक्राति पर रिलीज होगी फिल्म 

डायरेक्टर राधा कृष्ण कुमार के निर्देशन में बनी राधे श्याम एक मल्टी-लिंगुअल लव स्टोरी है. इसकी कहानी 1970 में यूरोप की पृष्ठभूमि पर बनी है. फिल्म की अध‍िकांश शूट‍िंग जॉर्ज‍िया, इटली और हैदराबाद में की गई है. फिल्म अगले साल 14 जनवरी को रिलीज होगी. 


 

Advertisement
Advertisement