scorecardresearch
 

रेड वेलवेट जैकेट में नजर आईं Priyanka Chopra, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान!

ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की स्टाइलिंग, लुक्स को हर कोई फॉलो करता है. जाहिर सी बात है, उनकी ड्रेसेज की कीमत जानने के लिए उनके फैंस उत्सुक होंगे. हाल ही में प्रियंका की रेड जैकेट फैंस को बहुत पसंद आई, जिसकी कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

Advertisement
X
Priyanka Chopra ने कैसुअल लुक में पहनी रेड जैकेट, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान
Priyanka Chopra ने कैसुअल लुक में पहनी रेड जैकेट, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रिंयका की जैकेट है काफी महंगी
  • गूची की जैकेट पहने नजर आईं एक्ट्रेस

ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अब एक इंटरनेशनल आइकन बन चुकी हैं. उनकी फैन फॉलोइंग कितनी ज्यादा है इसका अनुमान तो आप लगा ही सकते हैं. फैंस उनकी हर अपडेट को फॉलो करते हैं. खासकर प्रियंका के फैशन स्टाइल को. प्रियंका की ड्रेसेज वाकई ऐसी होती हैं कि उन्हें हर कोई पहनना चाहेगा. हर ओकेजन पर प्रियंका अपने फैंस को नए लुक के साथ हैरान कर देती हैं.

फैंस की नजरें प्रियंका की जैकेट पर

प्रियंका ऐसी एक्ट्रेस हैं कि वह कुछ भी पहन लें उनके ऊपर जंचता ही है. रेड कार्पेट इवेंट ड्रेसेज से लेकर डेली आउटफिट तक प्रियंका के चर्चा में रहते हैं. अपने कपड़ों को लेकर वह काफी सक्रिय रहती हैं. हाल ही में प्रियंका की एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें प्रियंका की विंटर जैकेट फैंस को बेहद पसंद आ रही है. 

Omicron नहीं लगा सका Pushpa की कमाई पर ब्रेक, वर्ल्डवाइड कमाए 300cr

कैमरे में कैद हुई प्रियंका की गूची जैकेट

हील ही में प्रियंका को पैपराजी द्वारा स्पॉट किया गया, जहां अभिनेत्री हमेशा की तरह ग्लैमरस लग रही थीं, लेकिन जिस चीज ने लोगों का ध्यान खींचा, वह थी उनकी रेड शीक जैकेट. इस रेड जैकेट पर गुची का टैग देखकर फैंस को इसकी कीमत जानने की उत्सुकता बढ़ी. बता दें कि यह काफी महंगी जैकेट है.

Advertisement

एक कैजुअल जैकेट की इतनी है कीमत

वेलवेट जैकेट की कीमत काफी ज्यादा है. गूची की इस जैकेट की कीमत 1026 पाउंड है. यानी कि 1,02,835 रुपये. इस जैकेट लुक के साथ प्रियंका ने बालों को बन में बांधा हुआ है और ब्लैक मास्क पहना है. 

Katrina Kaif ने फ्लॉन्ट किया मंगलसूत्र, फोटो में नए घर की दिखाई झलक

प्रियंका ने पति निक के साथ मनाया नया साल

कोई भी त्यौहार हो या इवेंट, प्रियंका का लुक देखने लायक होता है. हाल ही में प्रियंका ने अपना नया साल पति निक जोनस के साथ मनाया, जिसमें उनकी न्यू ईयर ड्रेस भी देखने लायक थी. प्रियंका ने पिंक कलर का गाउन पहना था जो हमेशा की तरह उनके ऊपर काफी जच रहा था. 

 

Advertisement
Advertisement