scorecardresearch
 

हेराफेरी-भूल भुलैया वाले प्रियदर्शन ने कन्फर्म की अक्षय के साथ नई कॉमेडी फिल्म, एक और बड़ी हिंदी फिल्म पर करेंगे काम!

हिंदी में कई यादगार कॉमेडी फिल्में देने वाले एक्टर अक्षय कुमार और डायरेक्टर प्रियदर्शन की जोड़ी, एक बार फिर धमाका करने के लिए तैयार है. प्रियदर्शन की एक नई फिल्म आ रही है. इसके लिए एक इंटरव्यू देते हुए उन्होंने अक्षय के साथ फिल्म कन्फर्म की. इसके अलावा प्रियदर्शन एक और बड़ी बॉलीवुड फिल्म लेकर आने वाले हैं. पढ़ें डिटेल्स.

Advertisement
X
अक्षय कुमार, प्रियदर्शन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)
अक्षय कुमार, प्रियदर्शन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

अक्षय कुमार के फैन्स पिछले कुछ महीनों से काफी टेंशन में चल रहे हैं. एक तो पिछले साल उनके फेवरेट स्टार की लगातार 4 फिल्में बॉक्स ऑफिस फ्लॉप हो गईं. ऊपर से 'हेरा फेरी 3' को डायरेक्टर फरहाद सामजी के साथ बनाने का फैसला अक्षय फैन्स को पसंद नहीं आ रहा. पिछले कई दिनों से ट्विटर पर फैन्स लगातार डिमांड कर रहे हैं कि 'हेरा फेरी 3' का डायरेक्टर बदला जाए. अक्षय की फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है और ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि इसे बनाने में उनकी यादगार कॉमेडी फिल्मों का बहुत बड़ा रोल रहा है. 

अगर आप भी अक्षय की कॉमेडी के फैन हैं, तो अब आपके लिए एक अच्छी खबर आ रही है. अक्षय की सबसे आइकॉनिक कॉमेडी फिल्मों के डायरेक्टर रहे प्रियदर्शन, एक बार फिर उनके साथ कॉमेडी फिल्म बनाने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स बताती हैं कि प्रियदर्शन ने हाल ही में खुद ये खबर कन्फर्म की है. इतना ही नहीं, प्रियदर्शन बॉलीवुड में एक और बड़ी मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म बनाने वाले हैं. 

प्रियदर्शन की दो नई हिंदी कॉमेडी फिल्में 
साउथ में बहुत ज्यादा काम करने वाले प्रियदर्शन की नई फिल्म 'कोरोना पेपर्स' रिलीज होने वाली है. इसी फिल्म के लिए दिए एक इंटरव्यू में प्रियदर्शन ने अपने दो नए हिंदी प्रोजेक्ट्स कन्फर्म किए. एक वेबसाइट से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैंने तय किया है कि मलयालम में बड़े बजट की फिल्में नहीं करूंगा. अब मैं दो हिंदी फिल्में डायरेक्ट करने वाला हूं. पहली फिल्म, वीनस की प्रोड्यूस की हुई कॉमेडी होगी जिसमें 5 उम्रदराज किरदार होंगे. दूसरी एक अक्षय कुमार फिल्म होगी. मलयालम फिल्में इनके बाद आएंगी.' 

Advertisement

प्रियदर्शन-अक्षय कुमार का रिकॉर्ड 
साल 2000 में आई 'हेरा फेरी' वो फिल्म है जिसने एक्शन स्टार, 'खिलाड़ी' अक्षय की कॉमेडी वाली साइड को बखूबी दर्शकों के सामने रखा. इसके अलावा अक्षय की सबसे पॉपुलर कॉमेडी फिल्मों में शामिल-  गरम मसाला, भागमभाग, भूल भुलैया, दे दना दन और खट्टा मीठा, प्रियदर्शन की ही फिल्में हैं. इस जोड़ी ने सिर्फ मजेदार-यादगार कॉमेडी फिल्में ही नहीं दीं, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी इनका रिकॉर्ड बेहतरीन है. अक्षय-प्रियदर्शन की जोड़ी ने अभी तक 6 फिल्मों में साथ काम किया है, और ये सभी बॉक्स ऑफिस पर कामयाब फिल्में हैं. 

अक्षय के बिना कैसी चलीं प्रियदर्शन की कॉमेडी फिल्में 
ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि अक्षय के बिना प्रियदर्शन ने 8 कॉमेडी फिल्में बनाई हैं. इनमें से 4- ढोल, मेरे बाप पहले आप, बिल्लू और कमाल धमाल मालामाल, बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं. जबकि बाकी 4- हंगामा, हलचल, मालामाल वीकली और चुप चुप के, बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रहीं. 2012 में आई 'कमाल धमाल मालामाल' के बाद, प्रियदर्शन 9 साल बाद हिंदी कॉमेडी फिल्म 'हंगामा 2' लेकर आए. ओटीटी पर रिलीज हुई इस फिल्म को न क्रिटिक्स से बहुत अच्छे रिव्यू मिले थे, न जनता की बहुत तारीफ. 

ऐसे में अक्षय और प्रियदर्शन का फिर से बड़े पर्दे पर साथ लौटना, दोनों के लिए ही बहुत फायदेमंद हो सकता है. अक्षय और प्रियदर्शन के कॉमेडी फिल्म करने की खबर 2021 में भी आई थीं और कहा गया कि फिल्म 2022 में शुरू होने वाली है. मगर पहले कोरोना और बाद में अक्षय के पास पहले से पड़े प्रोजेक्ट्स के बीच, इसपर काम शुरू नहीं हो पाया. 2022 में फिर से ऐसी खबर आई और कहा गया कि 2023 में ये फिल्म शुरू होगी. लेकिन अब प्रियदर्शन के खुद कन्फर्म करने के बाद, रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अक्षय के साथ उनकी कॉमेडी फिल्म 2024 में शुरू होगी. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement