बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों के बेटे अनमोल ठकेरिया ढिल्लों की फिल्म ‘Tuesday & Friday’ बॉक्स ऑफिस के बाद अब डिजिटल प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज हो चुकी है. वहां भी फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. आपको बता दें कि अनमोल ने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर संजय लीला भंसाली की फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की है.
आजतक से बात करते हुए अनमोल ने ना सिर्फ फिल्म को लेकर अपनी मॉम का फीडबैक हमसे शेयर किया बल्कि संजय भंसाली के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा वो भी बताया.
अनमोल ने शेयर किया एक्सपीरियंस
अनमोल कहते हैं, ‘मैं बचपन से ही संजय भंसाली सर का नाम सुनता हुआ आया हूं और मैं जानता हूं कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में उनका नाम कितना बड़ा है. अगर मैं सच कहूं तो मुझे अभी भी यकीन नहीं होता है कि मेरे करियर का शुरुआत संजय सर की फिल्म से हुई है. दूसरी बात ये कि मैं इस फिल्म को करने से पहले कभी संजय सर से मिला नहीं था. ना ही मेरे पैरेंट्स उन्हें पर्सनली जानते थे तो जब ऑडिशन के जरिए मेरा सलेक्शन उनकी फिल्म में हुआ. तब मेरा आत्मविश्वास और बढ़ गया और मुझे अहसास हुआ कि मुझमें टैलेंट है. मैं अच्छी एक्टिंग कर सकता हूं और मुझे इस बात की खुशी है कि मैं संजय सर की उम्मीद पर पूरी तरह खरा उतरा.’
फिल्म ‘Tuesdays & Fridays’ में एक्टिंग को लेकर उनकी मॉम पूनम ढिल्लों का फीडबैक क्या था? इस बारें में बात करते हुए अनमोल कहते हैं, ‘मेरी मॉम को मेरी एक्टिंग काफी पसंद आई, उन्हे जब पता चला था कि मैं संजय लीला भंसाली की फिल्म में सिलेक्ट हो गया हूं. तभी से ही वो काफी एक्साइटेड हो गई थी और जब फिल्म रिलीज के बाद उन्होंने मेरी एक्टिंग देखी और तो वो मुझसे काफी खुश थीं. अब उन्हे मुझपर गर्व भी हो रहा है.’
'रंग के बसंती' एक्टर सिद्धार्थ को मिल रहीं जान से मारने की धमकी, बीजेपी पर साधा निशाना
अनमोल कहते हैं, ‘हर मां की तरह मेरी मां भी मेरे फ्यूचर को लेकर फ्रिकमंद रहती हैं लेकिन एक्टिंग को लेकर उन्होंने मुझे कभी गाइड नहीं किया है और ना ही मैंने उनसे कभी एक्टिंग को लेकर कभी कोई टिप्स मांगी. हां, एक बात वो मुझे हमेशा कहती हैं कि बेटा जो काम करो पूरी ईमानदारी से करो और कामयाब होने के बाद भी हमेशा डाउन टू अर्थ रहो, और उनकी इस बात को मैं हमेशा ध्यान भी रखता हूं. जीवन में आगे भी याद रखूंगा.’’
राखी सावंत की कंगना से अपील- आपके पास करोड़ों रुपये हैं, ऑक्सीज़न खरीदकर देश की सेवा करें
अपने दिल की बात बताते हुए अनमोल कहते हैं, ‘मेरे साथ एक बात जो सबसे अच्छी रही वो ये कि लोगों को पता ही नहीं था कि मैं फेमस एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों का बेटा हूं. आमतौर पर स्टार किड्स के बारे में मीडिया के जरिए लोगों को पता रहता है लेकिन मेरा साथ वैसा नहीं रहा और इससे सबसे बड़ा फायदा मुझे ये हुआ कि लोगों ने मुझसे उम्मीदें नहीं बांधी और अब जब उन्हें पता चलता है कि मैं उनका बेटा हूं तो उन्हे इस बात की खुशी होती है कि मैंने फिल्म में अच्छी एक्टिंग की.’