scorecardresearch
 

संजीदा शेख ने शेयर किया बेटी का वीडियो, समंदर किनारे आईं नजर

इस वीडियो में उनकी बेटी समंदर किनारे घोड़े पर बैठी नजर आ रही हैं. ये वीडियो काफी क्यूट है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- My precious. उनका ये वीडियो वायरल है. सेलेब्स भी इस पर कमेंट कर रहे हैं. डांस दीवाने के जज धर्मेंद्र ने लिखा- बहुत क्यूट.

Advertisement
X
संजीदा शेख
संजीदा शेख

एक्ट्रेस संजीदा शेख ने हाल ही में अपनी बेटी आयरा का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उनकी बेटी समंदर किनारे घोड़े पर बैठी नजर आ रही हैं. ये वीडियो काफी क्यूट है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- My precious. उनका ये वीडियो वायरल है. 

संजीदा ने शेयर किया बेटी का क्यूट वीडियो

सेलेब्स भी इस पर कमेंट कर रहे हैं. डांस दीवाने के जज धर्मेंद्र ने लिखा- बहुत क्यूट. अयाज खान, करिश्मा तन्ना ने भी इस पर कमेंट किया है. वीडियो में उनकी बेटी काफी शांति से घोड़े पर बैठी दिख रही हैं. बता दें कि इससे पहले संजीदा ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनकी बेटी गाय को चारा खिला रही थी. संजीदा की बेटी जानवरों के साथ काफी खुशी नजर आती हैं. जानवरों के प्रति उनका प्यार साफ दिखता है.
 
संजीदा ने हाल ही में बेटी के साथ कुछ समय साथ बिताया था. रिपोर्ट्स हैं कि संजीदा और आमिर अली अलग-अलग रह रहे हैं. हालांकि, दोनों ने इस पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है. फिलहाल आमिर, बेटी के साथ रह रहे हैं और उसका ख्याल रख रहे हैं. आमिर अक्सर बेटी के साथ की फोटोज शेयर करते रहते हैं. बता दें कि आमिर और संजीदा की शादी मार्च 2012 में हुई थी. जनवरी 2020 में उनके अलग होने की खबरें आई थीं.

Advertisement

परिवार ने छोड़ा, घर बेचा, श्री कृष्णा फेम एक्टर बोले- कैसे गुजारा करूं, सारा पैसा खत्म हो गया

गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त में आमिर ने बेटी आयरा को लोगों से इंट्रोड्यूस कराते हुए लिखा, "मुझे नहीं पता था कि परियां कैसी दिखती हैं, जब तक मैंने एक साल पहले उसे नहीं देखा था. स्वर्ग से धरती पर आई मेरी नन्हीं बेटी. मुझे यकीन नहीं था कि पहली नजर में प्यार हो जाता है, जब तक मैंने उसे नहीं देखा. इस एक साल में बहुत कुछ हुआ है, मेरी छोटी सी जान मुझे मजबूती देती है. आज वो एक साल की हो गई है."

कीमो अंदर से जला देता है... ये दर्द सहकर कैसे खुश रहते थे इरफान? बेटे ने बताया

 

Advertisement
Advertisement