scorecardresearch
 

विदेशों में क्यों सबसे बड़े इंडियन स्टार हैं शाहरुख, 'पठान' का ओवरसीज कलेक्शन है सबूत!

शाहरुख खान को इंडिया का सबसे बड़ा इंटरनेशनल स्टार कहा जाता है. विदेशों में उनकी ऐसी पॉपुलैरिटी है जो शायद ही किसी दूसरे इंडियन स्टार की हो. इसका एक सबूत 'पठान' की कमाई भी है. 9 दिन में 700 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर चुकी 'पठान', विदेशों में भी छाई हुई है. इसका विदेशी कलेक्शन बताता है कि शाहरुख कितने बड़े इंटरनेशनल स्टार हैं.

Advertisement
X
'पठान' में शाहरुख खान
'पठान' में शाहरुख खान

'पठान' की रिलीज से कुछ दिनों पहले, हॉलीवुड एक्ट्रेस शेरोन स्टोन का एक वीडियो बहुत वायरल हुआ था. एक इवेंट से सामने आए इस वीडियो में शेरोन, अपने बगल में शाहरुख खान को बैठता देखकर खुशी से चीख पड़ी थीं. बाद में एक इंटरव्यू में शेरोन ने बताया कि उन्हें शाहरुख को देखकर यकीन ही नहीं हुआ. शेरोन का रिएक्शन, शाहरुख की धांसू पॉपुलैरिटी का एक बड़ा सबूत था. 

'पठान' की रिलीज से पहले जब फिल्म के गाने को लेकर विवाद हुआ और 'बॉयकॉट' कैम्पेन सिर उठाने लगा तो बहुत से लोगों ने कहा कि शाहरुख के खिलाफ इस तरह का हेट-कैम्पेन चलाना बहुत गलत है. और वजह ये है कि शाहरुख दुनिया भर में इंडिया के सबसे पॉपुलर स्टार कहे जाते हैं. भारत में शाहरुख का स्टारडम जिस लेवल का है, उसका नमूना लोग 'पठान' की रिलीज और सिर्फ एक हफ्ते में इसकी धुआंधार कमाई से देख चुके हैं. लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर शाहरुख का क्या जलवा है, ये भी आपको 'पठान' की कमाई से पता चल सकता है. 

विदेशों में बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म 'पठान'
शाहरुख खान की 'पठान' सिर्फ 8 दिनों में विदेशों में बॉलीवुड की सबसे कमाऊ फिल्म बन चुकी है. चीन को छोड़कर, बाकी ओवरसीज मार्किट्स में बॉलीवुड के लिए सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म आमिर खान की 'दंगल' थी. 'दंगल' का ओवरसीज कलेक्शन करीब 30.7 मिलियन डॉलर (252 करोड़ रुपये) था.  

Advertisement

रिलीज के 8 ही दिन बाद 'पठान' का ओवरसीज ग्रॉस कलेक्शन ऑलमोस्ट 255 करोड़ रुपये (31 मिलियन डॉलर) पहुंच चुका था. यानी सिर्फ विदेशों से ही शाहरुख की फिल्म ने 8 दिन में 250 करोड़ से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया. 

USA में पांचवी सबसे बड़ी इंडियन फिल्म
लोगों की नजर इस बात पर लगी हुई थी कि 'पठान', 2022 में आई KGF 2 और 'ब्रह्मास्त्र' जैसी फिल्मों को USA में पछाड़ पाएगी या नहीं. लेकिन 9 दिन बाद 'पठान' इन फिल्मों से बहुत आगे खड़ी है. रिपोर्ट्स के अनुसार, अभी तक USA में करीब 92 करोड़ रुपये (11.2 मिलियन डॉलर) कमा चुकी 'पठान', वहां पांचवी सबसे बड़ी इंडियन फिल्म बन गई है. जल्द ही इस मार्किट में 'पठान' का ग्रॉस कलेक्शन 100 करोड़ के पार नजर आएगा. 

USA में सबसे ज्यादा कमाने वाली टॉप 5 इंडियन फिल्में इस तरह हैं:
1. बाहुबली 2- 169 करोड़ रुपये (20.57 मिलियन डॉलर) 
2. RRR- 122 करोड़ रुपये (14.8 मिलियन डॉलर)
3. दंगल- 102 करोड़ रुपये (12.36 मिलियन डॉलर)
4. पद्मावत- 100 करोड़ रुपये (12.15 मिलियन डॉलर)
5. पठान- 92 करोड़ रुपये (11.2 मिलियन डॉलर)
 

UK में सबसे बड़ी इंडियन फिल्म 
ब्रिटिश मार्किट में शाहरुख खान की 'पठान' ने एक दशक पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 2013 में रिलीज हुई आमिर खान, अभिषेक बच्चन स्टारर 'धूम 3', ऑलमोस्ट एक दशक तक यूके में सबसे बड़ी भारतीय फिल्म रही. यूके में फिल्म का कलेक्शन करीब 27.18 करोड़ रुपये था. अब शाहरुख की 'पठान' ने इसका रिकॉर्ड तोड़ दिया है और यूके में सबसे बड़ी इंडियन फिल्म बन गई है. 

Advertisement

1. पठान- 27.26 करोड़ रुपये (2.72 मिलियन पाउंड) 
2. धूम 3- 27.18 करोड़ रुपये (2.71 मिलियन पाउंड) 
3. बजरंगी भाईजान- 26.67 करोड़ रुपये (2.66 मिलियन पाउंड) 
4. माय नेम इज खान- 26.27 करोड़ रुपये (2.62 मिलियन पाउंड)
5. दंगल- 25.66 करोड़ रुपये (2.56 मिलियन पाउंड) 

कनाडा में टॉप इंडियन फिल्म 
भारतीय प्रवासी जनता की अच्छी खासी जनसंख्या वाले कनाडा में शाहरुख की 'पठान' अब सबसे कमाऊ इंडियन फिल्म है. इससे पहले ये रिकॉर्ड अक्षय कुमार के नाम था. 2018 में आई अक्षय की फिल्म 'पैड मैन' ने कनाडा में करीब 23 करोड़ रुपये (2.8 मिलियन डॉलर) का बिजनेस किया था. 'पठान' ने 9 दिन में ऑलमोस्ट 28 करोड़ रुपये (3.4 मिलियन डॉलर) की कमाई के साथ इसे पीछे छोड़ दिया है और टॉप इंडियन फिल्म बन गई है. 

खाड़ी देशों में भी जोरदार कमाई 
सऊदी अरब, कुवैत, UAE, कुवैत और कतर जैसे खाड़ी देशों को एकसाथ रखकर देखें तो यहां 'बाहुबली 2' अभी तक सबसे बड़ी इंडियन फिल्म है. खाड़ी देशों में 'बाहुबली 2' का कलेक्शन करीब 10.4 मिलियन डॉलर है. रिपोर्ट्स के हिसाब से, यहां पर 'पठान' का कलेक्शन लगभग 9.85 मिलियन डॉलर पहुंच चुका है. इस मार्किट में शाहरुख खान की फिल्म अब दूसरी सबसे बड़ी इंडियन फिल्म है और जल्द ही टॉप फिल्म भी बन सकती है. खाड़ी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 5 भारतीय फिल्मों की लिस्ट इस तरह है:

Advertisement

1. बाहुबली 2- 85 करोड़ रुपये (10.4 मिलियन डॉलर)
2. पठान- 81 करोड़ रुपये (9.85 मिलियन डॉलर)
3. बजरंगी भाईजान- 77 करोड़ रुपये (9.4 मिलियन डॉलर)
4. दंगल- 72 करोड़ रुपये (8.8 मिलियन डॉलर)
5. सुल्तान- 70 करोड़ रुपये (8.5 मिलियन डॉलर)

रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय फिल्मों के इन बड़े मार्किट के अलावा, 'पठान' ने ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड से भी करीब 24 करोड़ रुपये (3 मिलियन डॉलर) का कलेक्शन कर चुकी है. पिछले कई सालों में भारतीय फिल्मों के लिए लगभग पूरी तरह ठंडे पड़ चुके जर्मनी में भी 'पठान' के बढ़िया कमाई करने की रिपोर्ट्स हैं. 

इंडिया में में 'दंगल' को पछाड़कर, सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म बनने को तैयार 'पठान' जिस स्पीड से कमिया कर रही है उसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी. अब तो एक सम्भावना ये भी नजर आने लगी है कि ये 'बाहुबली 2' को पीछे छोड़ सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म भी बन सकती है. लेकिन उधर विदेशों में भी शाहरुख सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ने में लगे हुए हैं. अब देखना है कि बॉक्स ऑफिस पर 'पठान' की सुनामी खत्म होने पर रिकॉर्ड्स का के हश्र होगा.

 

 

Advertisement
Advertisement