scorecardresearch
 

1000 करोड़ क्लब में Pathaan की एंट्री पक्की! लेकिन इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड को छूना नहीं आसान

पठान दूसरे हफ्ते में 100 करोड़ कमा लेगी. पर काफी चांस हैं कि 1000 करोड़ कमाने के बाद पठान के लिए कई बड़ी हिट फिल्मों के कलेक्शन तक पहुंचना मुश्किल होगा. दंगल के वर्ल्डवाइड कलेक्शन तक पहुंचना पठान के लिए टेढ़ी खीर होगी. बाहुबली 2 का आंकड़ा पार करना भी पठान के लिए मुश्किल होने वाला है.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

100, 300, 600 करोड़... बॉक्स ऑफिस पर ये करोड़ों की बरसात शाहरुख खान की फिल्म पठान पर हो रही है. पठान ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर मूवी बनने की ओर है. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 8 दिनों में 675 करोड़ कमा चुकी पठान अपने दूसरे हफ्ते में 1000 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी. मगर इसके बाद क्या... ? क्या पठान 1500-2000 करोड़ कमा सकेगी? कमाई के मामले में दंगल, केजीएफ 2, बाहुबली 2 की बराबरी कर पाएगी?

1000 करोड़ से कितना आगे निकल पाएगी पठान?
पठान से जुड़े इन सवालों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. अभी तक पठान ने कमाई के दावों को लेकर ट्रेड एक्सपर्ट्स को गलत साबित किया है. पठान बॉक्स ऑफिस पर जादुई आंकड़ों को हासिल कर हर दिन पास हो रही है. पठान वीक डेज में भी डबल डिजिट में कलेक्शन कर रही है. कमाई की ये रफ्तार दूसरे वीकेंड में और तेजी पकड़ने वाली है. ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है पठान दूसरे हफ्ते में आसानी से 1000 करोड़ कमा लेगी. इसी के साथ किंग खान की फिल्म 1000 करोड़ क्लब में शान से कब्जा जमा लेगी. पर काफी चांस हैं कि 1000 करोड़ कमाने के बाद पठान के लिए कई बड़ी हिट फिल्मों के कलेक्शन तक पहुंचना मुश्किल होगा. 

दंगल के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को छूना मुश्किल
वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में टॉप है आमिर खान की दंगल. इसने वर्ल्डवाइड 2070 करोड़ का कलेक्शन किया. दंगल का ये रिकॉर्ड अभी तक कोई हिंदी फिल्म नहीं तोड़ पाई है. इसके बाद बाहुबली 2 (1788.06 करोड़), केजीएफ 2 (1208 करोड़), RRR (1155 करोड़) के नाम सबसे ज्यादा कलेक्शन का रिकॉर्ड है. पठान धीरे-धीरे इस लिस्ट की ओर बढ़ रही है. 1000 करोड़ तो पठान आसानी से कमा लेगी. असल इम्तिहान शुरू होगा इसके बाद.

Advertisement

दंगल के वर्ल्डवाइड कलेक्शन तक पहुंचना पठान के लिए टेढ़ी खीर होगी. प्रभास की बाहुबली 2 का आंकड़ा पार करना भी पठान के लिए मुश्किल होने वाला है. शाहरुख की मूवी RRR और केजीएफ 2 के कलेक्शन को फिर भी टक्कर दे सकती है. बाकी तस्वीर सेकंड वीक कलेक्शन के बाद ज्यादा साफ होगी.

पठान को मिला खुला मैदान
पठान के लिए सबसे बड़ी राहत ये है कि इसे बॉक्स ऑफिस पर फरवरी में कोई बड़ी फिल्म टक्कर नहीं दे रही. कार्तिक आर्यन की शहजादा और अक्षय कुमार की सेल्फी रिलीज होगी, मगर ये दोनों ही फिल्में पठान की कमाई पर खास असर नहीं डाल पाएंगी. पठान की ताबड़तोड़ कमाई का क्रेडिट पॉजिटिव वर्ड माउथ को भी जाता है. 4 साल बाद स्क्रीन पर लौटे किंग खान को इस हिट की बेहद जरूरत थी.

पठान ने उनके डूबते करियर को उठाया है. पूरा देश पठान की सक्सेस पर झूम रहा है. किंग खान की पठान पर देश-विदेश में करोड़ों बरस रहे हैं. पठान ने शाहरुख खान की ही कई फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को धूल चटाई है. तो चलिए देखते हैं पठान बॉक्स ऑफिस पर और कितनी ही फिल्मों के रिकॉर्ड्स को ध्वस्त करती है.

 

Advertisement
Advertisement