पंकज त्रिपाठी बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकारों की फेहरिस्त में अपनी खास जगह रखते हैं. उनकी बेहतरीन एक्टिंग की बदौलत वे आज फिल्म इंडस्ट्री के उन एक्टर्स में शुमार हैं जिनकी हर जगह डिमांड है. अब पंकज त्रिपाठी की पत्नी मृदुला त्रिपाठी भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की ओर रुख करने को तैयार हैं. वे जल्द ही पति पंकज की फिल्म शेरदिल: द पीलीभीत सागा से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. पंकज ने पत्नी के बॉलीवुड डेब्यू को खुद कंफर्म किया है.
इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में पंकज ने कहा- मेरी पत्नी मृदुला, शेरदिल से डेब्यू करने वाली हैं. उन्होंने फिल्म में एक सीन किया है. डायरेक्टर श्रीजीत मुखर्जी जिनका मेरी पत्नी के साथ बंगाली कनेक्शन है, ने मृदुला को सेट पर बुलाया था और उन्हें फिल्म में सीन देने का वादा किया था. श्रीजीत के इस वादे पर मृदुला ने तुरंत हां कह दिया क्योंकि उन्हें फिल्म में खूबसूरत बंगाली साड़ी पहनने का मौका मिल रहा है. ये आसान रिश्वत थी, मृदुला को फिल्म के लिए पैसे भी नहीं दिए जा रहे हैं.'
जब सलमान के पास नहीं थे जींस खरीदने के पैसे, इस एक्टर ने की मदद, बताते हुए रो पड़े
बॉलीवुड में एंट्री लेंगी पंकज की बेटी?
पंकज त्रिपाठी ने अपनी बेटी आशी त्रिपाठी के एक्टिंग इंटरेस्ट पर भी बात की. उन्होंने कहा- 'अभी बॉलीवुड में जाने का उसका कोई प्लान नहीं है. वो अभी पढ़ाई कर रही है. मैं चाहता हूं कि वो अभी मन लगाकर पढ़े और स्पोर्ट्स में भाग ले. पर वो बहुत अच्छा लिखती है, साहित्य में वो अच्छी है और अपने क्लास की टॉपर है. वो किताबें पढ़ने का शौक रखती है पर फिलहाल इन सबके अलावा उसने कोई दूसरा इंटरेस्ट नहीं दिखाया है. देखते हैं भविष्य में क्या होगा.'
24 जून को रिलीज हो रही फिल्म
पंकज की अपकमिंग फिल्म शेरदिल: द पीलीभीत सागा की बात करें तो इसमें पंकज के अलावा नीरज काबी और सयानी गुप्ता लीड रोल में हैं. फिल्म पीलीभीत टाइगर रिजर्व में हुई असली घटना से प्रेरित है. यह 24 जून को थिएटर्स में रिलीज हो रही है.